scriptवालीबॉल में लवाण टीम रही विजेता | Lavan team was winner in volleyball | Patrika News

वालीबॉल में लवाण टीम रही विजेता

locationदौसाPublished: Feb 17, 2020 09:11:01 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Lavan team was winner in volleyball: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

वालीबॉल में लवाण टीम रही विजेता

वालीबॉल में लवाण टीम रही विजेता

दौसा. नेहरू युवा केंद्र दौसा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजेश पायलट स्टेडियम में किया गया।मुख्य अतिथि सीताराम दायमा, जितेंद्र गुर्जर, जिला युवा समन्वयक राकेश आलोरिया, रमाशंकर शर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
Lavan team was winner in volleyball

वालीबॉल में विजेता लवाण की टीम उपविजेता लालसोट की टीम रही। कबड्डी में विजेता लवाण, उपविजेता बांदीकुई तथा 100 मीटर दौड़ में विजेता आदित्य राजपूत उपविजेता चंदमोहन मीणा रहे। लम्बी कूद में भोले सैन विजेता ऊंची कूद में अजय सिंह विजयी रहे। मंच रैफरी फूलचंद बैरवा व हीरालाल महावर रहे। जलजकुमार तिवाड़ी, मांगीलाल बैरवा, सरोज मीणा, सुरेंद्र बैसला , पिंकी , राहुल आदि मौजूद थे।
वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान


दौसा. राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय रलावता में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामप्रसाद बैरवा के आतिथ्य में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। होनहार विद्यार्थियों के साथ भामाशाह कन्हैयालाल हर्षाणा, गिर्राजप्रसाद गुर्जर, जगदीश गुर्जर, अमरसिंह गुर्जर, रामखिलाड़ी गुर्जर आदि का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि एसबीआईबैंक शाखा भांडारेज प्रबंधक आशा गुनेश्वर रही। प्रधानाचार्य भगतसिंह बैरवा ने आभार जताया। संचालन अखिलेश शार्म व योगेश शर्मा ने किया।

इसी तरह राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय खुरी कलां में भी वार्षिकोत्सव हुआ। प्रधानाचार्य राजेश गुर्जर ने बताया कि मुख्य अतिथि एसीबीईओ रामनारायण मीना व आरपी लोकेश गुर्जर ने 20 भामाशाहों को सम्मानित किया। मंडी समिति सचिव रतिराम गुर्जर ने डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की।
नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन


दौसा. सेवा भारती समिति की ओर से रविवार को बावड़ीपाड़ा लक्ष्मीनारायण मंदिर के निकट नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन किया गया।मुख्य अतिथि कपिल राजोरिया रहे। अध्यक्षता आलोकसिंह पन्नू ने की। मुख्य वक् ता मोहनलाल शर्माने समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रियंका सैनी होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली की विशेषताओं से अवगत कराया। इस चिकित्सा केन्द्र में डॉ. प्रियंका प्रत्येक रविवार व बुधवार को मरीजों का उपचार करेंगी। इस दौरान कैलाश गोठड़ा, रामनिवास शर्मा, गोपाललाल शर्मा, महेशचंद, गोपाल लाल , ललितमोहन पारीक, अशोक नाटाणी,शंकरलाल शर्मा, हंसराज चेची आदि मौजूद थे।
Lavan team was winner in volleyball

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो