scriptहमारी भी सुनो सरकार, सौंपे ज्ञापन | Listen to us too, government handed over memorandum | Patrika News

हमारी भी सुनो सरकार, सौंपे ज्ञापन

locationदौसाPublished: Sep 21, 2018 10:38:52 am

Submitted by:

Rajendra Jain

मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा

Listen to us too, government handed over memorandum

हमारी भी सुनो सरकार, सौंपे ज्ञापन

दौसा . गौरव यात्रा पर आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी मांगों को लेकर कई संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपे, वहीं कुछ संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के जिलाध्यक्ष हरफूल मीना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मीन भगवान मंदिरों को पेनोरमा बनाने समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर फैलीराम सूरजपुरा,जंसीराम मीना, फैलीराम कानपुरा,धुंधीराम धड़ांगा समेत कई मौजूद थे। कालाखोह निवासी रामावतार बैरवा ने ग्राम पंचायत स्तर पर गोशालाएं खुलवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष सुशीला महावर के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बसवा अध्यक्ष सरला शर्मा, नांगलराजावतान अध्यक्ष संगीता शर्मा, शांति गुप्ता, मीना गुर्जर, लालसोट अध्यक्ष विजय लक्ष्मी शर्मा, महुवा अध्यक्ष सुशीला गुर्जर, रामगढ़पचवारा अध्यक्ष सीता मीना,सिकराय अध्यक्ष कंचन शर्मा, लवाण अध्यक्ष सरला शर्मा समेत कई मौजूद थी।
राजस्थान होमगार्ड संगठन समिति के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर गोवर्धन लाल, राजेन्द्र, कमलेश स्वामी, सुरेश, कानाराम गुर्जर आदि थे। राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच की ओर से जिलाध्यक्ष पुष्पा डंगायच ने फर्जी दस्तावेजों से फर्जी तलाक तथा प्रेमिका को लेकर फरार हाने वाले प्रकरण के सम्बन्ध में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
सीएम से की चर्चा, कार्यकर्ताओं को बांटी टी-शर्ट
दौसा . भाजपा कार्यकर्ता पार्षद सुनील बढ़ेरा ने मुख्यमंत्री को 11 किलो का सोने की पोलिस का पीतल का फूल एवं तस्वीरें भेंट की। उन्होंने कार्यकर्ता एवं लोगों को 1500 टी-शर्ट भी भेंट की। इसी प्रकार डॉ. मनीष पहाडिय़ा ने सुबह सैंकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली एवं 6-7 सौ कार्यकर्ता एवं लोगों को टी- शर्ट बांटी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ दौसा के पदाधिकारियों ने तकनीकी कर्मचारियों की ग्रेड पे 2000 से 2400 करने के लिए ऊर्जा विभाग को आदेश जारी करने के निर्देश देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया व उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में भासम जिला संरक्षक कालूराम मीणा, जिला अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा, जिला महामंत्री हेतराम मीणा, उपाध्यक्ष लाखा राम मीणा, प्रचार मंत्री हेमंत त्रिवेदी, राजेन्द्र मीणा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण धौंकरिया ने भी स्वागत किया।
ली सदस्यता
महुवा क्षेत्र के हरदेवसिंह पावटा ने 551 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राजपूत समाज के महेन्द्रसिंह राघव, तेजसिंह, भवानीसिंह, दशरथ सिंह, अुर्जनसिंह आदि ने मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों की पुस्तक ‘जय दौसाÓ का भी विमोचन किया। इसके संपादक सुनील सत्यवादी हैं।
स्वागत की लगी होड़
लालसोट . मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर मीना, डॉ. किरोड़ीलाल, सांसद हरीश मीना, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुमन खुर्रा, बामनवास विधायक कुंजीलाल मीना, युवा भाजपा नेता रामबिलाश मीना, सरपंच संघ अध्यक्ष हरकेश मटलाना, पालिका अध्यक्ष जगदीश सैनी, डॉ. सुमन मीना, नगर अध्यक्ष रवि हाड़ा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतनलाल सैनी, अनिल बैनाड़ा, शंभूलाल कुई वाला, डॉ. जयसिंह मीना, राजेंद्र स्वामी, रामजी लाल डोई, रामचरण पट्या, मोहनलाल पट्या, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्यनारायण बोहरा, प्रेम प्रकाश चौधरी, उमा बोहरा, अजीत बडज़ात्या, बलराम बैरवा, अशोक हट्टिका, श्याम सुंदर जांगिड़, बालमुकुंद शर्मा, ओमप्रकाश सूरतपुरा, हरिमोहन जंगम, भगवान जोशी, कांजी मीना, बाबू बिहारीपुरा, रामखिलाड़ी मीना, केदार मीना समेत दर्जनों जनों ने स्वागत किया। राजपूत समाज की ओर से शंभूसिंह, सत्येन्द्र, रघुवीरसिंह खेडला, सूरजभान सिंह, हरिसिंह, गोपाल सिंह गोल्या ने मुख्यमंत्री को तलवार भेटं की। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुमन खुर्रा ने मुख्यमंत्री का पीली लूगड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं टिकट के कई दावेदारों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आकर ताकत दिखाई। कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
दुकानें बंद कराने पर मंत्री ने जताई नाराजगी : मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने मंदिर के बाहर मौजूद प्रसाद की दुकानों को बंद कराने पर मंत्री बाबूलाल वर्मा ने नाराजगी प्रकट की। नायब तहसीलदार रजनी मीना से दुकानों को बंद कराने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में जवाब ‘एसडीएम साहबÓ ही दे सकते हैं। वहीं पूरे मंदिर परिसर समेत करीब दौ सो मीटर के क्षेत्र में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से पास धारकों के अलावा किसी को भी मंदिर क्षेत्र में आने जाने की अनुमति नहीं दी। प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद कराते हुए टेंट भी लगवा दिए। (नि.प्र.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो