scriptबेरिकेड्स लगाकर महुवा व बसवा को किया सील | Mahuva and Basava sealed by applying barricades | Patrika News

बेरिकेड्स लगाकर महुवा व बसवा को किया सील

locationदौसाPublished: Apr 05, 2020 09:20:25 am

Submitted by:

Rajendra Jain

– कोरोना अलर्ट

बेरिकेड्स लगाकर महुवा व बसवा को किया सील

बेरिकेड्स लगाकर महुवा व बसवा को किया सील

महुवा. जिला मुख्यालय पर कोरोना पॉजिटिव संक्रमण मरीज पॉजीटिव आने के बाद महुवा पुलिस व प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए कस्बे को पूरी तरह सील कर दिया है।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ने बताया कि पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका कस्बे में अनावश्यक घूमने वाले बाइक सवारों पर रोक लगाए जाने के कारण कस्बे के मुख्य बाजार ,तहसील रोड, मम्मू कॉलोनी, मोटूका रोड सहित कॉलोनियों से निकलने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है। अब कोई भी बाइक लेकर अनावश्यक कस्बे में नहीं घूम सकता है। वहीं पुलिस ने कस्बे में सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत अनावश्यक घूमने वाले लोगों को रोक कर हिदायत दी जा रही है । वहीं यातायात पुलिस दुपहिया वाहन चालकों के चालान भी काट रही है। कस्बे के भरतपुर रोड स्थित टिकरी जाफरान मोड में बायपास पर नाकाबंदी कर अनावश्यक वाहनों को प्रवेश रोका जा रहा है।
फोटो एमएच सीए व सीबी, महुवा कस्बे में नगर पालिका व पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेड तथा दुपहिया वाहन चालकों को हाथ जोडकऱ समझाते हुए यातायात पुलिसकर्मी।
बाजार रहे बंद, पुलिस सतर्क
बसवा. कोरोना वायरस के चलते दौसा में एक पॉजिटिव मिलने पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद नजर आया। थाना प्रभारी रामशरण के नेतृत्व में कस्बे में आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर वाहनों पर कार्रवाई की गई। अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे स्थित दौसा-अलवर सीमा पर भी कड़ी नाकेबंदी रही। एएसआई रामचरण व चिकित्साकर्मी कृष्णमोहन शुक्ला ने लोगों की जांच की। कस्बे में पुलिस के जवान गश्त करते दिखाई दिए। दुपहिया वाहन चालकों को पैदल जाने के निर्देश दिए।

मदद को आगे आए गांव के लोग
बसवा. कस्बे के पास झाझीरामपुरा गांव में कोरोना आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाजसेवी आने लगे हैं। कोरोना वैश्विक महामारी नियंत्रण कमेटी के पंचायत शिक्षा अधिकारी निरंजन लाल शर्मा, सरपंच विनोद कंवर, ग्राम विकास अधिकारी देवकीनन्दन, पटवारी ममता मीणा, अशोक कुमार जाणी ने गांव के भामाशाहों से राशि एकत्र की। रामधन मीणा, रामधन नेता, बाबूलाल मीणा, महेश बंसिया, विश्राम मीणा, लक्ष्मण मीणा, दिनेश पटवारी, कमलेश मीणा आदि ने रसद किट के लिए राशि दी।
इसी तरह नवयुवकों ने मेरा गांव मेरा देश समूह बनाकर गरीब परिवारों के लिए भोजन व मास्क की व्यवस्था की है। इस कार्य में नरेन्द्र सैन, विकास व्यास, मनीष मिश्रा, अमित मीना, अंकुल गुप्ता, प्रदीप खंडेलवाल, राहूल शर्मा, लोकेश जांगिड़, रघुवीर, गिरधारी कुलदीप राजपुत आदि जुटे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो