हत्या करने में लिए गए लाठी-डंडे भी मौके पर ही मिल गए। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रात को सोते समय मृतक के कपड़े दूसरे थे। हत्या करने वालों ने मृतक के कपड़े भी बदल दिए। हत्या के बाद फैले ब्लड को भी हत्यारों ने मौके से हटा दिया। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई भोरी लाल शर्मा ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया है। भोरी लाल ने बताया कि ये लोग कई वर्षों से मेरे भाई लल्लू के साथ मारपीट कर उसे परेशान करते थे। जब भी यह घर पर आता था इसके साथ मारपीट होती रहती थी।
गांव में हुई हत्या की घटना की सूचना मिलते ही सैथल थानाधिकारी अजीत सिंह व सीओ कालूराम मीणा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। इधर थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया है कि जल्द ही हत्यारों का खुलासा कर दिया जाएगा
मृतक था नशे का आदी
मृतक लल्लू शर्मा कई वर्षों से नशे का आदी था जिसकी वजह से घर में आए दिन विवाद होता रहता था कुछ दिनों पूर्व मृतक के परिजनों ने मृतक लल्लू के खिलाफ पुलिस थाने में भी मामला दर्ज कराया था
रामपुरा गांव में नहीं जले चूले
रामपुरा गांव में गुरुवार की रात को हत्या की घटना होने के बाद सुबह लोग दहशत में आ गए। पहली बार गांव में इस तरह की घटना हुई जिससे हर कोई आपस में चर्चा करता रहा। वहीं लोगों में दहशत हो गई। गांव में हत्या होने की वजह से ग्रामीणों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। हर कोई मृतक के घर आकर इस घटना की जानकारी लेने में लग गए।