scriptमीना सीमला मीन मन्दिर में हुआ पदयात्राओं का सगंम | Mass of Padyatras held in Meena Seemala Meen Temple | Patrika News

मीना सीमला मीन मन्दिर में हुआ पदयात्राओं का सगंम

locationदौसाPublished: Sep 02, 2019 11:22:56 am

Submitted by:

Rajendra Jain

Confluence of hikes…. मण्डलियों ने पौराणिक कथाओं व भजनों के माध्यम से लोगों का किया मनोरंजन

Mass of Padyatras held in Meena Seemala Meen Temple

मीना सीमला मीन मन्दिर में हुआ पदयात्राओं का सगंम

मेहंदीपुर बालाजी. मीना सीमला सात पीपली स्थित मीन भगवान मंदिर में रविवार को विभिन्न जगह से आने वाली पदयात्राओं का संगम हुआ।

Confluence of hikes…. इसमें राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शिरकत की। भूपेश ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है। इस दौरान मंत्री ने एक हॉल निर्माण के लिए दस लाख रुपए की घोषणा की।
Confluence of hikes.. राज्यसभा सांसद मीना ने कहा कि सभी एकजुटता होकर रहें। जिससे भाईचारा कायम रहे। इस दौरान सासंद ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक हॉल का निर्माण कराने की घोषणा की। पदयात्राओं का मीन भगवान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बाबू लाल मीणा, पूर्व सरपंच सम्पतराम मीना, पूर्व सरपंच गिर्राज मीना,, युवा नेता लोकेश मीना, मंदिर कमेटी के हरकेश महस्वा, छात्र नेता दीपक सीमला सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया।
…डीजे पर थिरकी महिलाएं…
Confluence of hikes…. मीन भगवान मंदिर पर डीजे की धुन पर महिलाएं जमकर थिरकी। हरि कीर्तन मण्डलियों ने मंदिर परिसर में पौराणिक कथाओं व भजनों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। लोगों ने पंगत में बैठकर प्रसादी पाई।
फूल बंगला झांकी सजाई…
Confluence of hikes…. इस मौके पर मीन भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई। आरती में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भगवान की परिक्रमा देने दे लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान सिकराय ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम मीणा, मेघचन्द मीना, विजयसिंह करोड़ी, हरिसिंह मीना, गजराज मैनेजर, विजेन्द्र पेठा, मनोज मैम्बर, जयसिंह खटाणा, बलवीर सिंह, केदार खटाणा, विश्राम पटेल, रमन सीमला, प्रकाश मुंडियाखेड़ा आदि थे।
पदयात्रा रवाना
चांदेरा. चांदेरा से भृतहरि सेवा समिति के तत्वावधान में भर्तहरि महाराज की आठवीं पदयात्रा बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। समिति सचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने

नांगल राजावतान. ग्राम पंचायत बडागांव के महादेवजी मंदिर व मटवास गांव के माताजी मंदिर से पपलाज माता की पदयात्रा रवाना हुई। पद यात्रा को सरपंच सावत्री देवी मीना, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रायसिंह गुर्जर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।पूजन के बाद ध्वज रामखिलाड़ी सैनी ने उठाया। गांव में शोभायात्रा निकाली गई। पपलाज माता की झांकी सजाई गई।
जयकारों के साथ पदयात्रा रवाना
सिकंदरा. निहालपुरा गांव स्थित खेड़ापति हनुमानजी मंदिर से रविवार को जमवाय माता की 14वीं पदयात्रा को सेवानिवृत्त कैप्टन सोहनसिंह राजावत ने ध्वज पूजन कर रवाना किया।
पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। बैण्ड बाजे की धुनों पर महिलाओं ने नृत्य किया तथा पुरुषों ने माता के जयकारे लगाए।
जगह-जगह स्वागत किया गया। महावीरसिंह, सुमेरङ्क्षसह राजावत, दशरथङ्क्षसह, श्रवणङ्क्षसह, सेवानिवृत्त थानेदार लक्ष्मणङ्क्षसह छावड़ी, बीरबल मैम्बर, कैलाश मैम्बर, बाबूलाल सैनी, महावीरसिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रवणसिंह, देवेन्द्रसिंह, भागीरथसिंह, हरिसिंह, दीपकसिंह, अंकित राठौड़, रघुवीरसिंह आदि मौजूद थे।

कुण्डल. बांकीमाता सेवा समिति कालीपहाड़ी के तत्वावधान में कालीपहाडी से बांकीमाता रायसर की तेहरवीं पदयात्रा खेड़ापति हनुमान मन्दिर से ध्वज पूजन के बाद रवाना हुई। पदयात्रा को सरपंच लालीदेवी मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विश्राम मीना, भूरामल ब्याडवाल, रामकरण मीना, पूरण झाडली आदि थे।

सिकराय. सिकराय कस्बे से भृतहरि महाराज की चतुर्थ पदयात्रा रविवार को रवाना हुई। पदयात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते रवाना हुए।पदयात्रा भृतहरि सेवा समिति के तत्वावधान में हिंगलाज माता मंदिर से अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो