scriptमीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान कल से | Measles-Rubella Vaccination Campaign By tomorrow | Patrika News

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान कल से

locationदौसाPublished: Jul 21, 2019 08:21:18 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Measles-Rubella Vaccination Campaign By tomorrow: रैली निकालकर दिया टीका लगवाने का संदेश, 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बालकों के लगेंगे टीके

Measles-Rubella Vaccination Campaign

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान कल से

दौसा. मीजल्स-रूबेला अभियान के तहत शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर रैलियां निकाली गई। इसमें राजकीय रेल्वे माध्यमिक विद्यालय, एएनएमटीसी और राजस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्याॢथयों ने भाग लिया। सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए टीमों का गठन किया गया है। सभी जगह टीके पहुंचा दिए गए हैं। सभी स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों, मदरसों, निजी तथा राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर अभियान चलाया जाएगा।
Measles-Rubella Vaccination Campaign By tomorrow

अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ. रामफल मीणा ने एएनएमटीसी से, रेलवे स्कूल से डॉ. सुभाष बिलोनिया एवं राजस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग से सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के दौरान सोमवार से 9 माह से 15 वर्ष तक के बालकों का टीकाकरण किया जाएगा। रोटरी क्लब अध्यक्ष नवल खंडेलवाल ने अभियान में सहयोग की बात कही। इस मौके पर एएनएमटीसी के प्राचार्य धर्मेन्द्र शर्मा, एडीईओ डॉ. मनीषा शर्मा, अशोक शाहरा, कपिल राजोरिया, सचिव राजेन्द्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पवन सोनी, उपाध्यक्ष शिवशंकर सोनी, विनोद गौड़, सत्येन्द्र डोवठा, हितेश शाहरा आदि मौजूद थे।

इसी प्रकार रामकरण जोशी राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय दौसा से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण जागरुकता एवं प्रवेशोत्सव के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, देवीसहाय, हरिकेश मीना, सुवालाल शर्मा, हरीश मीना एवं गोपाल मीना आदि मौजूद थे। राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय कालोता से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण जागरुकता के लिए प्रभातफेरी निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य शम्भुदयाल शर्मा, पीटीआई फूलचन्द, कमलेश बैरवा, नीरज शर्मा एवं मीरादेवी बैरवा आदि मौजूद थी।
ग्राम पंचायत कालोता के राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को जागरूकता रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया प्रधानाचार्य शिम्भू दयाल शर्मा ने बताया कि मीÓलस और रूबेला टीके के सफल अभियान के लिए विद्यालय के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। मूलचन्द पीटीआई, एएनएम कमलेश बैरवा, एडब्लयूसी नीरज शर्मा, आशा सहयोगिनी मीरा देवी बैरवा सहित अन्य मौजूद थे।
Measles-Rubella Vaccination Campaign By tomorrow

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो