scriptMinor Girl Student Gang Raped Broke Engagement By Making Her Pornographic Video Viral | Gang rape: नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो वायरल कर तुड़वाई सगाई | Patrika News

Gang rape: नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो वायरल कर तुड़वाई सगाई

locationदौसाPublished: Jun 02, 2023 09:21:55 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Minor Girl Student Gang Raped Engagement Broke : दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। निजी स्कूल में पढ़ने वाली उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसला कर छात्र ने अश्लील फोटो व वीडियो खींच लिए और वायरल की धमकी देकर बलात्कार किया।

Minor Girl Student Gang Raped Engagement Broke


Minor Girl Student Gang Raped Engagement Broke : दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़ता के पिता ने मामला दर्ज कराया कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसला कर स्कूल के एक छात्र ने अश्लील फोटो व वीडियो खींच लिए और वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया।

सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी के साथ एक अन्य युवक ने भी नाबालिग के अश्लील फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में बना लिए। इसके बाद में दोनों अश्लील फोटो वायरल करने और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपी पीडि़ता पर दबाव बना कर उसे इंदौर ले गया और वहां भी उसने कई बार बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें

शादी के बाद गहने और नकदी लेकर चंपत हुई दुल्हन



आरोपी छात्र व उसके ताऊ ने पीडि़ता को धमकी दी कि घर वालों को कुछ बताया तो फोटो-वीडियो वायरल कर तुझे व तेरे घर वालों को जान से खत्म कर देंगे। उसके बाद पीडि़ता अपने गांव चली गई। पीडि़ता की एक माह पूर्व सगाई हुई तो आरोपी ने उसके ससुराल वालों के मोबाइल पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दी, जिससे सगाई टूट गई।

यह भी पढ़ें

16 लाख रुपए का VIP नंबर खरीदने वाला निकला बलात्कारी, डीजीपी के निर्देश पर चार साल बाद करोड़पति पर कार्रवाई

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.