scriptमानसून ने दी राहत, महुवा में हुई 6 इंच बारिश, जलाशयों में पानी की आवक जारी | monsoon rain- in rajasthan-monsoon Rain in dausa | Patrika News

मानसून ने दी राहत, महुवा में हुई 6 इंच बारिश, जलाशयों में पानी की आवक जारी

locationदौसाPublished: Jul 05, 2019 07:47:40 pm

Submitted by:

abdul bari

बारिश का दौर ( Monsoon Rain in rajasthan ) शुक्रवार शाम को भी जारी रहा। महुवा में शुक्रवार शाम 5 बजे तक पिछले 24 घंटे में 6 इंच (150 एमएम) पानी बरस गया। मानसून ( monsoon rain in dausa ) की राह तक रहे लोगों ने इस बारिश के बाद राहत की सांस ली।

दौसा.

जिलेभर में गुरुवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर ( Monsoon Rain in dausa ) शुक्रवार शाम को भी जारी रहा। महुवा में शुक्रवार शाम 5 बजे तक पिछले 24 घंटे में 6 इंच (150 एमएम) पानी बरस गया। मानसून ( monsoon rain in rajasthan ) की राह तक रहे लोगों ने इस बारिश के बाद राहत की सांस ली।

वहीं पिछले चौबीस घंटे तक दौसा में 67, लालसोट में 64, बांदीकुई मेें 63 सिकराय में 58 एमएम बारिश होने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। इसी प्रकार बसवा में 41 व नांगलराजावतान में 17 एमएम बारिश हुई। जलसंसाधन विभाग से मिली जानकाीर के अनुसार महुवा में गुरुवार को 64 एमएम व शुक्रवार दोपहर को 86 एमएम बारिश हो गई।

जल संसाधन विभाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी सीएल मीना ने बताया कि इनके अलावा पिछले चौबीस घंटे में रेडिया में 9, राहुवास में 12, सैंथल सागर में 10 एमएम, इसी प्रकार तहसील मुख्यालयों पर लगे वर्षामापी यंत्रों पर रामगढ़पचवारा (तहसील)37, लवाण (तहसील) 7, नांगलराजावतान (तहसील) 17 एमएम बारिश दर्ज की गई।
monsoon rain in rajasthan
जिला मुख्यालय पर 830 एमएम बारिश

इधर, प्रतापगढ़ जिले में मानसून ( rain in pratapgarh ) की बारिश तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान नदी-नलों में पानी की आवक हो रही है। शहर में शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पौने पांच इंच बारिश हुई। बारिश से कई पुलियाओं पर जाम की स्थिति रही। शहर में दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।प्रमुख जाखम बांध में 24 घंटों में सवा मीटर पानी की आवक हो गई है। वहीं भंवरसेमला बांध में भी साढ़े तीन मीटर पानी की आवक हो गई है।जिलेभर में बारिश का दौर जारी है। अब तक यहां जिला मुख्यालय पर 830 एमएम बारिश हो चुकी है।
rain in pratapgarh
जाखम में एक मीटर पानी की आवक

जल संसाधन विभाग के सबसे बड़े 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम बांध में गत 24 घंटो में 1.15 मीटर पानी की आवक हुई है। इसी तरह से 14.70 मीटर भराव क्षमता के भंवर सेमला बांध में 3.40 मीटर तथा अन्य जलाशयों में भी पानी की आवक हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो