दौसा

मां ने तीन मासूम बालिकाओं के साथ मौत को गले लगाया

– दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा के लाहड़ी का बास गांव का मामला – गृहक्लेश माना जा रहा है घटना का कारण

दौसाAug 27, 2019 / 08:26 pm

Mahesh Jain

मां ने तीन मासूम बालिकाओं के साथ मौत को गले लगाया

लालसोट (दौसा). Mother embraces death with three innocent girlsरामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के लाहड़ी का बास गांव में मंगलवार को एक घर में एक महिला व उसकी तीन मासूम बालिकाओं का शव पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि गृह क्लेश के कारण महिला ने पहले तीनों बालिकाओं को जहर दिया उसके बाद फंदे से झूलकर खुद ने भी जान दे दी।
लालसोट पुलिस वृत्ताधिकारी मनराज मीना ने बताया कि मंगलवार दोपहर मामले की सूचना मिलने के बाद लाहड़ी का बास पहुंचे पुलिस दल को मौके पर काली देवी (30) पत्नी प्रहलाद मीना, पुत्री निकिता (6), बिट्टू (4) व नवजात बाई (3 माह) का शव घर में पड़े मिले। बच्चों के शव काले पड़ गए थे तथा मुंह से झाग व खून निकल रहा था। इससे प्रतीत होता है कि बच्चियों को जहर देकर महिला फंदे से झूल गई।Mother embraces death with three innocent girls वहीं परिजनों ने काली देवी को पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फंदे से उतार लिया था और उसकी तीनों बेटियां भी पलंग पर पड़ी मिली।
पीहर पक्ष ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों व अन्य परिजनों ने नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के मलवास गांव में मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी। दोपहर करीब दो बजे पीहर पक्ष के लोग लाहड़ी का बास गांव पहुंचे तो उन्होंने रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी अशोक झांझडिय़ा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ पचवारा मोर्चरी भेजे। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीहर पक्ष के सुपर्द कर दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतका के भाई विश्राम की ओर से दी गई प्राथमिकी के आधार पर मर्ग में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Mother embraces death with three innocent girls

Home / Dausa / मां ने तीन मासूम बालिकाओं के साथ मौत को गले लगाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.