scriptनर्सेजकर्मियों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार | narsingakarmiyon two-hour work outs | Patrika News

नर्सेजकर्मियों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

locationमंदसौरPublished: Oct 14, 2016 12:03:00 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

दौसा राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन दौसा शाखा के नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार सुबह 9 से 11 बजे तक जिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

 two-hour work outs

two-hour work outs

दौसा राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन दौसा शाखा के नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार सुबह 9 से 11 बजे तक जिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। 

 जिला महासचिव ने बताया कि सरकार स्वीकृत 6 हजार 822 पदों के 9 सितम्बर पद विलोपन के आदेश को निरस्त करने, नर्सेज सवर्ग के पदनाम को केन्द्र सरकार के समान करने, नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर बनाने, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंग ट्यूटर के पद को राजपत्रित किए जाने, नव नियुक्त नर्सेज का प्रोबेशन पीरियड समाप्त करने, यूटीबी,एनआरएचएम एवं वंचित नर्सेज को नियमित करने की मांग की।
 इसी प्रकार छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर कर सातवां वेतनमान जारी, वर्दी भत्ता 22 सौ से साढ़े 7 हजार, धुलाई भत्ता 150 से पौने 4 सौ करने सहित कई मांगों को पूरा करने की मांग की।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजयसिंह गुर्जर, जिला संयोजक रतन गोपा, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल मीना, जिला महासचिव विजय गुप्ता, जिला महामंत्री लल्लूराम मीना, राजेश नधेडिय़ा, शहर अध्यक्ष रिंकू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष फूल चंद महावर, सत्यनारायण मीना, ममता शर्मा, इन्द्र शर्मा, मेश शर्मा आदि मौजूद थे। 
 कस्बे में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नर्सेजकर्मियों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।इससे कुछ देर के लिए मरीजों को परेशानी हुई, लेकिन बाद में कर्मियों ने सभी मरीजों को दवा देकर घर भेजा। 
राजेन्द्र शर्मा, शान्ताकुमारी, आसिफ, सियाराम आदि ने बताया कि सरकार द्वारा 6822 पद विलोपित करने के विरोध में कार्य बहिष्कार किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो