scriptNational Achievement Survey | नेशनल अचीवमेंट सर्वे में खानापूर्ति! | Patrika News

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में खानापूर्ति!

locationदौसाPublished: Nov 14, 2017 08:11:13 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

परीक्षा बीएड व एसटीसी के प्रशिक्षणार्थियों को लेनी थी, लेकिन उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सहायता ली।

National Achievement Survey
दौसा. राज्यों में शिक्षा का स्तर पता करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) सोमवार को जिले के 171 विद्यालयों में हुआ। इसमें कई जगह खानापूर्ति हुई। सर्वे डाइट के समन्वयन में हुआ, लेकिन कहीं पुख्ता व्यवस्था नजर नहीं आई। कई स्कूलों में तो सुपरवाइजर ही नहीं पहुंचे। परीक्षा बीएड व एसटीसी के प्रशिक्षणार्थियों को लेनी थी, लेकिन उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सहायता ली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.