नेशनल अचीवमेंट सर्वे में खानापूर्ति!
दौसाPublished: Nov 14, 2017 08:11:13 am
परीक्षा बीएड व एसटीसी के प्रशिक्षणार्थियों को लेनी थी, लेकिन उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सहायता ली।
दौसा. राज्यों में शिक्षा का स्तर पता करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) सोमवार को जिले के 171 विद्यालयों में हुआ। इसमें कई जगह खानापूर्ति हुई। सर्वे डाइट के समन्वयन में हुआ, लेकिन कहीं पुख्ता व्यवस्था नजर नहीं आई। कई स्कूलों में तो सुपरवाइजर ही नहीं पहुंचे। परीक्षा बीएड व एसटीसी के प्रशिक्षणार्थियों को लेनी थी, लेकिन उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सहायता ली।