दौसा

कोई भी नहीं रहे भूमि का पट्टा विहीन – परसादीलाल

लालसोट नगर पालिका की साधारण सभा का आयोजन, प्रशासन शहरों के संग अभियान का सभी लोगों को मिले लाभ

दौसाOct 22, 2021 / 09:29 am

Rajendra Jain

लालसोट नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना।

दौसा. लालसोट नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को पालिका अध्यक्ष रक्षा मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में आमजन को राहत देने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में लोगों को अभियान को लेकर जागरूक करते हुए पट्टा दिलाएं। पालिका के जेईएन सुरेश शर्मा ने पार्षदों को बताया कि अभियान के तहत पुरानी बसी कॉलोनी को सुमोटो ही 91 ए करने की कार्रवाई की जाएगी और लोगों को वहां पट्टा देंगे।
ईओ सीमा चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत अब 90 जनों को पट्टे दिए जा चुके हैं। पार्षदों ने पुरानी आबादी से जड़े मामलों में छूट देने, कृषि भूमि व ढाणियों में बसे सभी परिवारों को पट्टा देने एवं वर्तमान में बसी कालोनी के अनुसार पट्टें देने की मांग की। बैठक की शुरुआत में नवमनोनीत पार्षद सरदार लुहार, सिराज मोहमद, जीतू बड़ाया, बसंतीलाल सैनी, रेखा अग्रवाल, राजू वाल्मीकि का स्वागत किया। चैयरमैन रक्षा मिश्रा ने कहा कि अब तक शहर के सभी वार्ड में बिना किसी भेदभाव 10-10 लाख रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे है। आगे भी विकास की यह गति जारी रहेगी।
पार्षद सुनीता सुकारिया ने कहा कि उनके वार्ड में पाइप लाइन डालने के बाद भी पेयजल की आपूर्ति नही हो रही है, जिस पर उद्योग मंत्री ने मौके पर ही विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पार्षद गीता शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों के नाम जोडऩे की मांग की। पार्षद रेखा हाडा व धनेश देवी जैन ने अपने वार्ड में नियमित सफार्ई व्यवस्था की मांग की।
अदिती झालानी ने जलदाय विभाग द्वारा तोड़ी गई रोड की मरम्मत एवं टूटी हुइ नालियों को भी दुरुस्त करने की मांग की। टेकचंद मालिया ने शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने व पर्याप्त पुलिस गश्त की मांग की। पार्षद सिराज मोहम्मद, जेपी सैनी, चिराग जोशी, ब्रजमोहन सैनी, फूलाराम सैनी, प्रकाश मीना, विष्णु साहू, सद्दाम हुसैन, राजेश कुमार सैनी, मीना बैनाड़ा, नुपुर शर्मा, पिंकी चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण भारद्वाज, विजेयता जैन एवं कृष्णा पुरोहित ने भी अपने वार्डो की समस्यां रखी। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष संतोष स्वामी, अंकित स्वामी, जेईएन विश्राम मीना, राजस्व अधिकारी संतोष मीना, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता बीएल मीना, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अंकित जैन एवं कनिष्ठ अभियंता जालधंर मीना भी मौजूद रहे। बैठक में निर्माण स्वीकृति एवं पत्रावलियो का अनुमोदन किया गया।
पार्षदों ने जड़े घटिया निर्माण के आरोप
साधारण सभा की बैठक में कई पार्षदों ने घटिया निर्माण के आरोप भी लगाए। पार्षद सुरेशकुमार सैनी ने कहा कि बजरी के स्थान पर के्रशर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। उनके वार्ड में हुए नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है। इसी तरह सिराज मोहम्मद ने कहा कि निमार्ण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिस पर उद्योग मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए, यह पार्षदों की भी जिम्मेदारी है।

Home / Dausa / कोई भी नहीं रहे भूमि का पट्टा विहीन – परसादीलाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.