scriptकोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएं – परसादी | No person should sleep hungry - Grandmother | Patrika News
दौसा

कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएं – परसादी

अधिकारी सावचेत होकर जरुरतमंदों की मदद करें

दौसाApr 09, 2020 / 07:59 pm

Rajendra Jain

कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएं - परसादी

लालसोट के रामगढ़ पचवारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश देते उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना। 

लालसोट .प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना ने गुुरुवार को रामगढ़ पचवारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में विभिन्न अधिकारियों की बैठक ले कर कोरोना वायरस से निपटने व इन हालात में आम जन को दी जा रही मदद की समीक्षा की। बैठक में उद्योग मंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी अधिकारी सावचेत हो कर जरुरतमंदों की मदद करें और इस बात का पूरा ध्यान रखे कि कोई भी भूखा नही सोए। Industries Minister Parasadilal Meena
उद्योग मंत्री ने अधिकारियों बताया कि लालसोट क्षेत्र में एनएफएसए योजना से जुड़े 13 हजार परिवारो को पहली किश्त के रूप में एक-एक हजार की सहायता राशि दी जा चुकी है और अगले माह इन परिवारों को एक हजार पांच सौ रुपए की राशि और दी जाएगी।
खाद्य सुरक्षा में शामिल परिवारों को अगले माह अनाज के साथ एक किलों दाल और दी जाएगी। बैठक में विकास अधिकारी योगेश कुमार मीना ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों द्वारा पांच सौ मास्क खरीदे व सेनेटाईजर जा चुके है,जिस पर उद्योग मंत्री प्रत्येक ग्राम पंचायतों को एक-एक हजार मास्क व पांच सौ साबुन और खरीदने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में उद्योग मंत्री ने बताया कि रामगढ़ पचवारा में 57, लालसोट व 144 व लालसोट नगर पालिका क्षेत्र में 25 ऐसे परिवार को चिन्हित किया जा चुका है जो कि अब तक किसी भी सरकारी लाभ योजना में शामिल नहीं थे। अब शीघ्र ही इन परिवार को एक-एक हजार रुपए की सहायता जिला कलक्टर द्वारा दी जाएगी। Industries Minister Parasadilal Meena
बैठक में उद्योग मंत्री को ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि अब तक चिकित्सा विभाग द्वारा द्वारा, 45 हजार मास्क, दो हजार आठ सौ सेनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है, जिस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि लालसोट क्षेत्र की आम जन की मदद के लिए विधायक कोष से 25 लाख की राशि की बुधवार को स्वीकृति जारी की जा चुकी है, इस राशि को जरुरतमंदों के उपयोग के लिए लालसोट व रामगढ़ पचवारा एसडीएम, बीडीओ व बीसीएमओ प्लान तैयार करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस आपदा की घड़ी में गरीबों की राशन सामग्री की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पिछले दिनों दोषी पाए गए राशन डीलरों के खिलाफ एफआईआर, गिरफ्तारी व वसूली की कार्रवाई की जाए। बैठक में रामगढ़ पचवारा उपखण्ड अधिकारी सरिता मलहोत्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे। Industries Minister Parasadilal Meena

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो