दौसा

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर क्षुब्ध वृद्ध ने किया आत्मदाह का प्रयास

दबंग कर रहे भूमि पर कब्जा व निर्माण : तीन दिन पहले प्रशासन से की थी शिकायत, सुनवाई नहीं होने पर दी थी चेतावनी

दौसाOct 22, 2020 / 09:48 pm

Mahesh Jain

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर क्षुब्ध वृद्ध ने किया आत्मदाह का प्रयास

बांदीकुई (दौसा). प्रशासन एवं सरकार से न्याय नहीं मिलने से व्यथित वृद्ध ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर स्वयं पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया।
लोगों ने बुजुर्ग से बोतल लेकर समझाइश के बाद आत्मदाह करने से रोका। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में सूचना पर बांदीकुई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली व पीडि़त से वार्ता की।

ग्राम पंडितपुरा निवासी कैलाश जांगिड़ ने बताया कि उसकी पंडितपुरा ग्राम पंचायत में काश्त की भूमि स्थित है। इस पर प्रभाव शाली व्यक्ति द्वारा उसकी भूमि को हड़पने के लिए मौके पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार बसवा, जिला कलक्टर को पूर्व में प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन उसके बाद कोई हल नहीं निकला।
वहीं उसने तीन दिन पूर्व उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन देकर न्याय की मांग की थी। न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। बांदीकुई थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत एएसआई ललिता शर्मा व जाप्ते को मौके पर भेज दिया था। पीडि़त को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया था।

प्रशासन पर लगाया बेपरवाही का आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुजुर्ग कैलाश जांगिड़ की भूमि पर दबंग ने अतिक्रमण कर लिया है तथा पीडि़त की ओर से तीन दिन पूर्व प्रशासन को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की थी तथा न्याय नहीं मिलने पर आत्म दाह की चेतावनी दी थी। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन को कोई परवाह नहीं है।
इनका कहना है…
उक्त मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन नहीं है। वैसे इस संबंध में पीडि़त से वार्ता की जा रही है तथा प्रार्थी की शिकायत के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वस्तु स्थिति की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पिंकी मीना, एसडीओ बांदीकुई

Home / Dausa / उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर क्षुब्ध वृद्ध ने किया आत्मदाह का प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.