scriptपंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 1 सरपंच व 248 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित | Panchayat elections: 1 sarpanch and 248 ward panch elected unopposed | Patrika News
दौसा

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 1 सरपंच व 248 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

Panchayat elections: 1 sarpanch and 248 ward panch elected unopposed: सरपंच पद के लिए 593 व वार्ड पंचों के लिए 947 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दौसाSep 25, 2020 / 07:04 pm

gaurav khandelwal

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 1 सरपंच व 248 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 1 सरपंच व 248 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

दौसा. पंचायत आम चुनाव के द्वितीय चरण में जिले की पंचायत समिति नांगल राजावतान, बैजूपाड़ा एवं सिकराय की 67 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 593 व वार्ड पंचों के लिए 947 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीनों पंचायत समिति में कुल 685 वार्डों में से 248 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पंचायत समिति बैजूपाडा से सरपंच पद के 1 उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
Panchayat elections: 1 sarpanch and 248 ward panch elected unopposed


जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने बताया कि पंचायत समिति नांगल राजावतान की 19 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद पर 168 उम्मीदवार भाग्य आजमाएंगे। 61 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा शेष 321 वार्ड पंच पद के लिये मैदान में हैं। बैजूपाड़ा की 21 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 158 उम्मीदवार हैं। एक उम्मीदवार सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुआ। वार्ड पंच पर 195 उम्मीदवारों में से 87 निर्विरोध निर्वाचित हो गए। पंचायत समिति सिकराय की 27 ग्राम पंचायतों में 267 उम्मीदवार हैं। 100 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। शेष 431 उम्मीदवार वार्ड पंच पद के लिए भाग्य आजमाएंगे।
प्रकोष्ठ प्रभारियों से की समीक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने शुक्रवार को बैठक लेकर सभी प्रकोष्ठ प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को पंचायत आमचुनाव से संबंधित कार्यों को समय पर पूर्ण करने तथा 27 सितम्बर को मतदान दलों की रवानगी के समय मौके पर उपस्थित रहकर सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि कार्य मेंं टाइम लाइन का विशेष ध्यान रखते हुए नियमों में स्पष्टता बरती जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार मीना ने निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने पर जोर दिया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत ने कहा कि मतदान दलों को मुख्य बिन्दु बनाकर उपलब्ध कराए जाएं। इस अवसर पर उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, सहायक कलक्टर मनीषा बालोत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, सहायक निदेशक राजीव व्यास, कोषाधिकारी राम चरन मीना, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता बी एल मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के पीके जोशी, लेखाधिकारी सीएल मीना, एसीपी अनित तिवाडी, एडीपीआर रामजी लाल मीना आदि उपस्थित थे।
बीना देवी निर्विरोध निर्वाचित
बांदीकुई. ग्राम पंचायत बैजूपाड़ा में सरपंच पद के लिए निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। इसमें बीना देवी मीणा पत्नी केदार मीना सरपंच पद पर निर्वाचित हुई। सरपंच पद के लिए तीन नामांकन आए थे। एक नामांकन दस्तावेज में कमी के चलते निरस्त हो गया। दूसरी प्रत्याशी संतोष देवी के नामांकन वापस लेने पर निर्विरोध चुनव हो गया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर पंचायत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। (ए.सं)
Panchayat elections: 1 sarpanch and 248 ward panch elected unopposed

Home / Dausa / पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 1 सरपंच व 248 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो