scriptपरवान चढऩे लगा महाशिवरात्रि मेला | Parwan started climbing Mahashivratri fair | Patrika News

परवान चढऩे लगा महाशिवरात्रि मेला

locationदौसाPublished: Feb 23, 2020 02:42:14 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

-बच्चों ने ट्रेगल झूले का उठाया लुत्फ

परवान चढऩे लगा महाशिवरात्रि मेला

गुढ़लिया के कोलवा में महाशविरात्री मेले में  खरीददारी करने उमड़ी भीड़ एवं ट्रेगल झूले का लुत्फ उठाते युवा।

-बॉलीबॉल प्रतियोगिता में बढ़-चढकऱ लिया हिस्सा
गुढ़लिया-अरनिया. मेला आयोजन समिति के तत्वावधान में कोलवा पुलिस स्टेशन के समीप स्थित शिवराम मंदिर परिसर में चल रहे पांच दिवसीय मेले के तीसरे दिन शनिवार को खरीदारी के लिए ग्रामीणों की भीड़ रही। मेला भी परवान पर चढऩे लगा है। मेले में ट्रेगल झूला व टैम्पिलिन झूला मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, वहीं लोहे के बक्सों की दुकानें भी सजाई गई हैं। बैर-भुसावर की लाल मिर्च खरीदने के लिए भी लोगों की भीड़ रही।
Parwan started climbing Mahashivratri fair… इस दौरान बॉलीबॉल प्रतियोगिता भी हुई। इसमें दर्जन भर टीमों ने भाग लिया। समिति अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह राजपूत ने बताया कि इस दौरान शिवजी का दुग्धाभिषेक कियागया। दोपहर को पूजा-अर्चना व शृंगार किया गया। 23 फरवरी को कुश्ती दंगल, ऊंट दौड़, घुड़ दौड़, वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। शाम को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Parwan started climbing Mahashivratri fair… समारोह में विधायक गजराज खटाना, प्रधान सीमा मीणा, पुलिस वृत्ताधिकारी संजयसिंह चम्पावत एवं थाना प्रभारी बनवारीलाल आदि शिकरत करेंगे। इस मौके पर संत बालकदास, जीएसएस अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, उपसरपंच प्रभुदयाल मीणा, केदारसिंह, पूर्व सरपंच प्रभुदयाल बैरवा, मुकेशकुमार मीणा, गिर्राजप्रसाद गोठवाल, दौलतराम मीणा, कान्हाराम बैरवा, कन्हैयालाल मीणा, मुनीमसिंह, देवीसहाय मीणा, पूरणमल मीणा, बच्चूराम मीणा, श्रवणलाल, रामहेत मीणा, महिपालसिंह एवं सुल्तानसिंह भी मेले में व्यवस्थाओं में जुटे दिखाई दिए।

प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार
– वृहद बाल सभा का आयोजन
लालसोट. डिडवाना कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में शनिवार को ामशाला बालाजी मंदिर परिसर में वृहद बाल सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। आलोचनात्मक चिंतन, कविता पाठ, आत्मरक्षा प्रशिक्षण समेत कई गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक समेत कई शिक्षण्क मौजूद थे।(नि.प्र)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो