scriptदौसा जिले की धरा को हरा-भरा बनाने में जुटे लोग | People engaged in making the land of Dausa district green | Patrika News

दौसा जिले की धरा को हरा-भरा बनाने में जुटे लोग

locationदौसाPublished: Aug 01, 2021 10:46:01 am

Submitted by:

Rajendra Jain

dausa पौधरोपण कार्यक्रम

दौसा जिले की धरा को हरा-भरा बनाने में जुटे लोग

नंदेरा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण करते हुए।

दौसा. जिलेभर में मानसून के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम ने जोर पकड़ लिया है। धरती को हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेड़ला खुर्द प्रांगण में 121 पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि उपनिदेशक (मॉडल स्कूल), मोटाराम भादू, विशिष्ट अतिथि सीताराम मीना एवं प्रधानाचार्य सुरेशचंद मीना ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने बताया कि व्याख्याता प्रियंका मीना एवं वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार ने पौधे उपलब्ध करवाए। प्रकृति सन्तुलन व संरक्षण के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ ने पांच-पांच पौधे लगाकर देखभाल का संकल्प लिया।
इसी तरह विधायक मुरारीलाल मीणा के आह्वान पर सैंथल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण किया गया। व्याख्याता गिर्राज गुप्ता ने सेवा के 22 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ट्री-गार्ड सहित पौधे उपलब्ध कराए। प्रभारी मोहनलाल मीणा, रामबाबू धवल, राजेंद्र शर्मा, रामोतार स्वामी, सुनीता शर्मा, रामदयाल शर्मा सहित अन्य ने पौधे लगाए। राउमावि लाडली का बास में भी पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य विनोदबिहारी मीना, थूमडी प्रधानाचार्य सुभाष पिंगोलिया, विद्यालय स्टाफ अनिल मीना, ज्योत्सना शर्मा, ललिता रानी, रंजना चौधरी, बनवारी आदि थे।
ढिगारिया भीम. बड़ी बस्ती गोलाड़ा में बाबूलाल ने पौधारोपण कर लोगों को सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान रवि पालीवाल, सीताराम, वीरेंद्रसिंह, बाबूलाल, गोलाड़ा सरपंच हरिराम सैनी, श्यामसिंह, भंवरसिंह, लल्लूराम, नारायण कटारिया, पुष्पेंद्र आदि मौजूद थे।
नंदेरा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदेरा में शनिवार को वृक्षारोपण समारोह मनाया गया। नंदेरा सरपंच मीना सैनी ने ग्रामीणों को अधिकाधिक पौधे लगने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में 50 से अधिक पौधे लगाए। नरेशकुमार शर्मा, नरेश गुप्ता, पूजा सैनी, प्रकाश मीना, विजय मीना, सविता मीना, महेश जैमन, मधुबाला गुप्ता आदि रहे।
मेहंदीपुर बालाजी. कस्बे के एक निजी स्कूल में विद्याथियों ने पौधे लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो