script

बसवा में बाजार बंद, अनशन पर बैठे लोग

locationदौसाPublished: Jul 26, 2019 02:06:53 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

पंचायत समिति बनाने की मांग

People sitting on hunger strike in Baswa

बसवा में अनशन पर बैठे लोग

दौसा. बसवा कस्बे में पचायत समिति गठन संघर्ष समिति के नेतृत्व में बसवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को तेरह जनों का अनशन शुरू हो गया। व्यापारियों ने भी स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखे।

अनशन पर बैठने वाले कांग्रेस जिला महासचिव रमाकांत मिश्रा, कांग्रेस नगर प्रवक्ता बाबूलाल सरस्वती, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व सरपंच रामकरण सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला परिषद की पूर्व सदस्य इन्दिरा सैनी, राधेश्याम हाण्डीवाला, महेन्द्रनाथ बालावत (टाकू), सुवालाल सैनी, लल्लूराम इकदाया, गिर्राजप्रसाद सैनी, रामफूल भोपा, प्रभूदयाल मीणा, मोहनलाल सैनी (बबली), प्यारेलाल सैनी ने कल्याणजी मंदिर में पूजन किया। लोगों ने अनशनकारियों को माला पहनाकर बैण्डबाजों के साथ जुलूस निकाला।

इस दौरान लोग बसवा कस्बे को पंचायत समिति बनाने के लिए नारे लगाते चल रहे थे। जुलूस मंदिर से प्रारम्भ होकर सोनी बाजार, त्रिकुटिया बाजार, बड़ा बाजार, रामलीला मैदान, पुलिया, अस्पताल रोड, नीमला बाजार, रामपुरा गेट, होते हुए पुरानी तहसील के सामने पंहुचा। जहां वे अनशन स्थल पर बैठ गए।
अनशनकारियों ने कहा कि कस्बे में पंचायत समिति बनवाने के लिए जिला कलक्टर, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक को ज्ञापन दे दिया, लेकिन आज तक किसी ने भी पंचायत समिति बनाने का कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।
जबकि कस्बा पंचायत समिति बनाने के मापदण्ड पूरे कर रहा है, लेकिन फिर भी कस्बे में पंचायत समिति नहीं बनाई जा रही।
जब तक कस्बे में पंचायत समिति बनाने के आदेश नहीं होंगे, तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे।
इस मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कट्टा, उपसरंपच पूरण सैनी, फूलचन्द गुप्ता, तुलसीराम शर्मा, विष्णु अटोलिया, रामधन मीणा, पं. नरेन्द्र शर्मा, शंकर गुर्जर, प्रतापसिंह राजावत, अशोक अवस्थी, कुन्दनलाल शर्मा, बाबूलाल, रामकरण भोपा, रामोतार पहाडिय़ा, विजय मीणा, रामोतार बैरवा आदि मौजूद थे।
इधर, बड़ा बाजार, सोनी बाजार, त्रिकुटिया बाजार, बडा बाजार, पुलिया, नीमला बाजार, स्टेशन रोड, रामलीला मैदान, सबडावली रोड के व्यापारियों ने भी प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन किया। उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने तक कस्बे के बाजार बंद रहेंगे। इधर कस्बे के बाजार बंद रहने से लोगों को सामान के लिए भटकना पड़ा।

गुढ़ाकटला को मिले पंचायत समिति का दर्जा
बांदीकुई. उपखण्ड क्षेत्र के लोगों ने कैलाश चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा को ज्ञापन सौंपकर गुढ़ाकटला ग्राम पंचायत को पंचायत पुनर्गठन के तहत पंचायत समिति का दर्जा दिलाए जाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गुढ़ाकटला के परिक्षेत्र में बसे दो दर्जन ग्राम पंचायतों की जन सुुविधाओं ध्यान में रखकर पंचायत समिति बनाई जाए। क्योंकि गुढ़ाकटला पंचायत समिति से जुड़े सभी मापदण्ड पूरी करती है। इस पंचायत मुख्यालय से ऐंचेड़ी, मुही, चांदेरा, भांवता-भांवती, गादरवाड़ा गूजरान, अरनिया, कोलवा, गुढ़लिया सहित दो दर्जन ग्राम पंचायतें जुड़ी हुई हंै।
जो विधानसभा बांदीकुई के लगभग आधे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है। इस क्षेत्र के करीब 1 लाख18 हजार लोगों को कार्यों के लिए 25 किलोमीटर दूर बांदीकुई पंचायत समिति में आवाजाही करने को मजबूर है। गुढ़ाकटला ग्राम पंचायत एमडीआर 48 पर स्थित होने से आवागमन की सुविधा उपलब्ध है।
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , केवीजीएसएस, सीनियर सैकडरी विद्यालय, पशु चिकित्सालय, पुलिस चौकी सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध हैं। ऐसे में यदि गुढ़ाकटला को पंचायत समिति नहीं बनाया गया तो आमजन को आन्दोलन पर उतारू होना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सरपंच नाथूलाल गुर्जर गादरवाड़ा, ख्यालीराम मीणा, रामकिशन, गोपाल बैरवा, सरपंच छोटेलाल सैनी, तेजसिंह सिहर्रा, उम्मेदसिंह, मुकेश योगी एवं पंचायतसमिति सदस्य दौलतराम मीणा शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो