दौसा

जिले में सैकड़ों विद्यार्थियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

मौसमी बीमारियों से बचाव की मुहिम

दौसाJan 24, 2019 / 11:28 am

Rajendra Jain

जिले में सैकड़ों विद्यार्थियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

दौसा ग्रामीण. मौसमी बीमारियों स्वाइन फ्लू एवं बुखार आदि से बचाव के लिए जिलेभर के आयुर्वेद अस्पतालों की ओर से विद्यार्थियों एवं आमजन को काढ़े का सेवन कराया गया। आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ. रमाकान्त शर्मा के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनियाना में करीब 1200 विद्यार्थियों को काढ़ा पिलाया। इस मौके पर डॉ. हरिचरण शर्मा, डॉ. गणपतनारायण शर्मा, डॉ. कैलाश शर्मा एवं संस्था प्रधान शम्भुदयाल शर्मा आदि ने सहयोग किया।
इसी कड़ी में राजकीय आयुर्वेद औषधालय पंचकुईया जिला चिकित्सालय परिसर में 117 लोगों को स्वाइन फ्लूरोधी काढ़ा पिलाया गया। इस दौरान चिकित्साधिकारी बनवारीलाल विजय एवं भवानीशंकर त्रिपाठी, डॉ. शोकत अली ने बताया कि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढऩे से ज्वर आदि से बचा जा सकता है। इस मौके पर पीएमओ डॉ. बीके बजाज, डॉ. केसी शर्मा, डॉ. अशोक मल्होत्रा, डॉ. जेपी गुप्ता, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. मनोरमा मीना महावीरप्रसाद शर्मा, विकास खण्डेलवाल, प्रकाश सोनी, पोपटलाल, लक्ष्मी मीना, रामगोपाल आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिंगवाड़ा की ओर से उच्च प्राथमिक विनायक विद्याश्रम संस्था में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए करीब 300 विद्यार्थियों को जड़ी-बूटियों से निर्मित काढ़ा पिलाया गया। डॉ. राजेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने बीमारी से बचने एवं उपाय की जानकारी दी।
राजकीय आयुर्वेद औषधालय श्यालावास की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय महाराजपुरा में वैद्य सुरेश कुमार शर्मा की देखरेख में 215 विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को काढ़ा पिलाया गया। इस मौके पर कम्पाउण्डर बृजमोहन मीना एवं प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने सहयोग किया।
राजकीय आयुर्वेद औषधालय बापी की ओर से डॉ. कैलाश शर्मा, कम्पाउडर नरेश कुमार ने राजकीय संस्कृत विद्यालय में करीब 152 बच्चों को काढ़ा पिलाया। प्रधानाध्यापक कमलकांत तिवाड़ी, विनोद प्रजापत, मोतीसिंह बंजारा, समुन्द्र प्रजापत आदि ने सहयोग किया। इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेद औषधालय कालवान की ओर से वैद्य हनुमानप्रसाद सैनी की देखरेख में नवोदय आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 400 बालकों को काढ़ा पिलाया गया।
बांदीकुई/बसवा. राजकीय आयुर्वेद औषधालय करनावर की ओर से बुधवार को सूर्य आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय फूलेला में स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाया गया। औषधालय प्रभारी डॉ.बीएल बागोरिया ने बताया कि 64 आयुर्वेदिक औषधियुक्त काढ़ा तैयार किया गया। संस्था प्रधान पप्पूराम सैनी, एडवोकेट चिम्मनलाल मीरवाल, रामकिशन बैरवा, हरिप्रसाद मीणा, अनिता सैनी, बाबूलाल सैनी, अल्का देवी, लालचंद बैरवा एवं दिनेश कुमार जोशी भी मौजूद थे। इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय बैजूपाड़ा में भी स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाया गया। औषधालय प्रभारी धर्मबोध अवस्थी ने लक्षण एवं बचाव के उपाय बताए।
लोटवाड़ा (बांदीकुई). राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लोटवाड़ा की ओर से रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया। 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्रासन ड्रॉप पिलाई। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विमलेश विनोद कटारा ने मौसमी बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताए। राजकीय बालिका विद्यालय में 100 बच्चों को स्वर्ण प्रासन पिलाई गई। कम्पाउण्डर बनवारीलाल गुर्जर व परिचालक मींडयाराम भी मौजूद थे।
लालसोट. राहुवास ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैद्य सुधीरकुमार चतुर्वेदी के निर्देशन में काढ़ा पिलाया गया। प्रधानाचार्य राजेशकुमार शर्मा, बलराम मीना, कमलेश मीना, शंकर शर्मा, शम्भूदयाल शर्मा, महबूब आलम आदि मौजूद थे।(नि.सं.)
बसवा. फुलेला गांव के सैनी सूर्य आदर्श विद्या मंदिर में वैद्य बी एल बगौरिया ने 64 औषधियों का काढ़ा बनाकर करीब 300 छात्रों को पिलाया। व्यवस्थापक पप्पूराम सैनी, चिम्मनलाल मीरवाल, रामकिशन बैरवा, अनिता अल्का आदि थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.