scriptहरा-भरा दौसा बनाने में जुटे लोग | Plantation In dausa By mla murarilal meena | Patrika News
दौसा

हरा-भरा दौसा बनाने में जुटे लोग

Plantation In dausa By mla murarilal meena- कई जगह पौधरोपण कार्यक्रम

दौसाJul 25, 2021 / 07:15 pm

gaurav khandelwal

हरा-भरा दौसा बनाने में जुटे लोग

हरा-भरा दौसा बनाने में जुटे लोग

दौसा. हरा-भरा दौसा बनाने के अभियान के तहत रविवार को विधायक मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में बजरंग मैदान, सोमनाथ मंदिर, कोली छात्रावास, खटीक छात्रावास, बनीदास की बावड़ी एवं वार्ड 44 में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हरियाली से ही पर्यावरण को सुंदर व वातावरण को शुद्ध बनाया जा सकता है। हरे-भरे वातावरण से लोगों में सकारात्मक विचारों का भी संचार होता है। कोरोनाकाल में भी ऑक्सीजन का महत्व पता लगा है। अभियान के अंतर्गत अब तक विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।
Plantation In dausa By mla murarilal meena


इस अवसर पर नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, उपसभापति कल्पना जैमन, पार्षद राकेश चौधरी, प्रदीप जौंण, हंसराज गुर्जर, नरेंद्र जैमन, किशनलाल महावर, जितेंद्र डीगवाल, राजेश सैनी, जितेंद्र महावर, विनोद शर्मा, आचार्य आशीष शर्मा, आशा खंडेलवाल, शरद नागर, रामनारायण पंडा, संतोष धोंकरियां, उमाशंकर बनियाना, घनश्याम भांडारेज, सीपी मीना, अंकित अग्रवाल भी उपस्थित थे ।
Plantation In dausa By mla murarilal meena


इसी तरह पिंजरापोल गोशाला में नगरपरिषद सभापति ममता चौधरी व उपसभापति कल्पना जैमन, राकेश चौधरी व नरेन्द्र जैमन ने पौधरोपण की शुरुआत की। इस अवसर पर गायत्री परिवार के रामनारायण शर्मा, रूपनारायण मामोडिय़ा, रमाकांत शमा, रमेश लाटा, आरएल गुप्ता, सुशील कुमार, सुशील गुप्ता,रोशन शर्मा, सुनील खूंटेटा, छगन खूंटेटा आदि थे।
Plantation In dausa By mla murarilal meena


वहीं कोली विकास संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं सभापति की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर किशनलाल, जितेन्द्र, कोमल महावर, मुन्नालाल, लालचंद, जगदीश, हजारीलाल, रामावतार, जगदीश, कपूरचंद, रामगोपाल सहित कई थे।
Plantation In dausa By mla murarilal meena

आरपीएससी शिक्षक फोरम की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियान में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद सैनी ने प्रबंध समिति के सदस्य व अभिभावकों से कहा कि बारिश के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लें, जिससे वातावरण में पर्यावरण का संतुलन बना रहगा। इस अवसर पर लोकेश शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, नवीन जोनवाल, रवि शर्मा, आशीष शर्मा, अभय सक्सेना, कमल विगास आदि थे।

Home / Dausa / हरा-भरा दौसा बनाने में जुटे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो