दौड़ लगा कर लगाए पौधे
Platation.... हरियाली के लिए दौड़ा दौसा :

दौसा. जिला मुख्यालय पर जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार सुबह रन फॉर वन कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। जिला एवं सैशन न्यायाधीश अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा नेहरू गार्डन में हरी झण्डी दिखा कर दौड़ को रवाना किया। Planted plants
रन फॉर वन दौड नेहरू गार्डन, दौसा से गांधी तिराहा, सोमनाथ सर्किल होते हुए जिला न्यायालय परिसर के ए.डी.आर भवन में समाप्त हुई। दौड़ समापन के बाद एडीआर भवन दौसा में जिला एवं सैशन न्यायाधीश, रेखा वधवा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , प्रहलाद सिंह कृष्णियां जिला पुलिस अधीक्षक दौसा, गीता चैधरी मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट, आंचल अग्रवाल अति मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट, नीलम कुमारी सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट , गोर्वधन लाल शर्मा उपखण्ड अधिकारी दौसा ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा प्रेषित प्रमाण - पत्र तथा वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों Planted plants का वितरण जागरूकता दौड़ में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इन्होंने सम्भाली व्यवस्था
रन फॉर वन जागरूकता दौड़ में भाग लेने वाले स्कूली बालकों एवं महिलाओं को रोटरी क्लब दौसा की ओर से फ्रूटी का वितरण किया गया, वन विभाग द्वारा 1500 पौधों का, चिकित्सा विभाग की ओर से एबुलेंस व प्राथमिक स्वास्थ्य, नगर परिषद की ओर से सफाई व्यवस्था, पानी, संचल शौचालय, पीएचईडी. द्वारा प्रतिभागियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था, डीटीओ द्वारा प्रतिभागियों को छोडऩे के लिए बसों की व्यवस्था की गई। आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिला कलक्टर सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त दौड़ में भाग लेने के निर्देश जारी किए गए थे।
इन्होंने लिया हिस्सा
दौड़ में दौसा जिले के न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बालक-बालिकाएंं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायिक कर्मचारियों, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं होमगार्ड के जवानों, तथा रॉक जिम दौसा एवं चैम्पियन जिम दौसा के पहलवानों, डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों सहित लगभग 1400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ के बाद में एडीआर भवन के बाहर व न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज