scriptPledge to educate daughters | बेटियों को शिक्षित बनाने की शपथ दिलाई | Patrika News

बेटियों को शिक्षित बनाने की शपथ दिलाई

locationदौसाPublished: Jan 10, 2022 10:03:47 am

Submitted by:

Rajendra Jain

मंत्री ममता भूपेश ने किया कक्षा-कक्षों का लोकार्पण

बेटियों को शिक्षित बनाने की शपथ दिलाई
दौसा. कैलाई गाव विद्यालय में कक्षों का लोकार्पण करते मंत्री ममता भूपेश।
दौसा. सिकंदरा तहसील मुख्यालय के गांव कैलाई में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने रमसा योजना के अंतर्गत 24 लाख रुपए की लागत से बने तीन कक्षा कक्ष व बारामदा का लोकार्पण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलाई मे भूपेश ने कहा कि गांवो में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मंत्री ने शिक्षा का महत्त्व बताते हुए वहां उपस्थित जनसमुदाय को बेटियों को शिक्षित बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह धन है जिसे कोई छीन नहीं सकता। राजस्थान सरकार बेटियों और महिलाओं के अधिकारों और उत्थान के लिए संवेदनशील और सजग है। कैलाई में पशु उस स्वास्थ्य केंद्र खोलने व सड़क निर्माण करने की घोषणा की।
अध्यक्षता जिला प्रमुख हीरालाल सैनी दौसा ने की7 विशिष्ट अतिथि सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड़, लटूरमल सैनी , कैलाई सरपंच श्रवण सूबेदार, कमल कैलाई, पंचायत समिति सदस्य रामोतार कसाना, सियाराम दुब्बी, निर्मल कसाना , पंचायत समिति सदस्य अमरङ्क्षसह मीणा, सरिया सैनी, राधामोहन शर्मा मूलचंद गुर्जर, प्रधानाचार्य राम अवतार बैरवा सही अन्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन चतुर्भुज ङ्क्षसह राजावत ने किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.