scriptकड़ी जांच के बीच हुई पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा | Police Sub Inspector Exam in dausa | Patrika News

कड़ी जांच के बीच हुई पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा

locationदौसाPublished: Oct 08, 2018 08:13:34 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

dausa exam

कड़ी जांच के बीच हुई पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा

दौसा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा कड़े पुलिस पहरे में हुई। परीक्षा में 73 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। जिला प्रशासन एवं पुलिस ने कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों के अन्दर प्रवेश दिया। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी सुरेन्द्र सिंह एवं दौसा उपखण्ड अधिकारी डॉ. गोरधन लाल शर्मा समेत कई अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान दौरा करते रहे।

परीक्षा दो पारियों में , 73 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित


अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सब इन्सपेक्टर परीक्षा के लिए जिले में 37 परीक्षा केन्द बनाए गए। इन परीक्षा केन्द्रों पर 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई। परीक्षा दो पारियों में आयोजित हुई। पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पारी दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक आयोजित हुई।

पहली पारी में 12 हजार में से 8 हजार 755 परीक्षार्थी शामिल हुए। और 3 हजार 245 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पारी में आठ परीक्षार्थी कम आए। यानि 12 हजार में से 8 हजार 747 परीक्षार्थी शामिल हुए और 3 हजार 253 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर परीक्षा के खत्म होने के बाद आगरा रोड व लालसोट रोड पर जमकर भीड़ नजर आई।
साढ़े तीन सौ पुलिसकर्मी किए तैनात


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महकमें के 355 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इनमें 6 पुलिस उपाधीक्षक,38 उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक, 207 हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल, 41 महिला कांस्टेबल एवं 51 पुलिसकर्मी आरएससी के तैनात कि ए गए।

इन्होंने उठाया मजबूरी का फायदा


परीक्षा केन्द्रों के बाहर जिन लोगों की चाय-पानी या अन्य दुकानें थी। रविवार को उन दुकानदारों ने परीक्षार्थियों की मजबूरी का जमकर फायदा उठाया। इन दुकानदारों ने स्थानीय ग्राहको से अधिक कीमत में उनको सामान बेचे। साथ ही परीक्षा केन्द्रों में अन्दर सामान नहीं ले जाने देने के कारण परीक्षार्थी उनकी दुकानों पर सामान रख कर गए। एवज में कहीं 10 तो कहीं 30 रुपए एक-एक बैग के वसूले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो