scriptपॉजिटिव जमाती अब नेगेटिव, 99 संदिग्धों की आज आएगी रिपोर्ट | Positive gathering now negative, 99 suspects will report today | Patrika News

पॉजिटिव जमाती अब नेगेटिव, 99 संदिग्धों की आज आएगी रिपोर्ट

locationदौसाPublished: Apr 10, 2020 07:54:42 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Positive gathering now negative, 99 suspects will report today: जमातियों को भी मुर्शीद नगर स्थित मदरसे में शिफ्ट कर आइसोलेट कर दिया है

पॉजिटिव जमाती अब नेगेटिव, 99 संदिग्धों की आज आएगी रिपोर्ट

पॉजिटिव जमाती अब नेगेटिव, 99 संदिग्धों की आज आएगी रिपोर्ट

दौसा. जिले में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीजों में से दो नेगेटिव आने से चिकित्सा एवं जिला प्रशासन में राहत है। इधर शाम तक जिले से 18 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल भेज दिए गए। अब तक जिले के संदिग्ध मरीजों की संख्या 431 पहुंच गई है। जबकि गुरुवार तक संदिग्ध 413 मरीज थे।
Positive gathering now negative, 99 suspects will report today


इधर सीएमएचओ डॉ. सीएल मीना ने बताया कि जिले में 6 मरीजों को कोरोना पॉजीटिव आया था। इनमें से लालसोट का प्रहलाद की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ गई थी, जबकि जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव व दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह के तबलीगी जमाती मोहसीन की रिपोर्ट भी बाद में नेगेटिव आ गई है। इससे दौसा जिले को राहत है। उन्होंने बताया कि अब तक 327 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है। 99 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग है।
Positive gathering now negative, 99 suspects will report today


इधर चिकित्सा विभाग की 289 टीमों में शुक्रवार को जिले के 13 हजार 521 परिवारों का सर्वे कर उनके 47 हजार 562 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है। इन टीमों ने अब तक 2 लाख 52 हजार 273 परिवारों का सर्वे कर 8 लाख 70 हजार 572 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है।
वहीं जिला मुख्यालय पर राजस्थान कॉलेज में पिछले दिनों से आइसोलेट किए गए 42 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है। वहीं 9 तबलीगी जमातियों को भी मुर्शीद नगर स्थित मदरसे में शिफ्ट कर आइसोलेट कर दिया है।
Positive gathering now negative, 99 suspects will report today

विधायक ने लिया अस्पताल में जायजा


दौसा. कोरोना वायरस संक्रमण के दौसा में फैलने के बाद विधायक मुरारीलाल मीना लगातार चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने नागौरी पुलिया स्थित संदिग्ध मरीजों की मदद के लिए सैम्पल लेने के लिए कई बार समझाया। कफ्र्यूग्रस्त इलाके के लोगों ने उनकी बात मान कर अपने सैम्पल भी दिए। इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक मुरारीलाल मीना जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मिल कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं लोगों को धैर्य रखने के लिए भी समझाया।
Positive gathering now negative, 99 suspects will report today

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो