scriptधार्मिक आयोजनों से भाईचारे को बढ़ावा-शर्मा | Promotion of brotherhood by religious events- Sharma | Patrika News
दौसा

धार्मिक आयोजनों से भाईचारे को बढ़ावा-शर्मा

सींगपुरा गांव में सड़क का लोकार्पण

दौसाApr 06, 2018 / 03:51 pm

Rajendra Jain

धार्मिक आयोजनों से भाईचारे को बढ़ावा-शर्मा
सैंथल. विधायक शंकर शर्मा ने बिशनपुरा ग्राम पंचायत के गांव सीगपुरा में हीरामल मेले पहुंच मत्था टेक क्षेत्र में सुख शान्ति की कामना की। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से भाईचारे की भावना बनी रहती है। धर्म की जड़ सदा हरी रहती है।

उन्होंने विधायक कोष से होदायली सीसी सड़क का लोकार्पण कर सिंगपुरा में होदायली मिसिंग रोड को बनाने एवं एकल प्वाइन्ट लगाने की घोषणा की।
जनसुनवाई कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जल्द समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन गुर्जर, कल्याणसहाय गुर्जर, सरपंच बबलू बैरवा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
विद्यालय खेल मैदान से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग
बांदीकुई. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुटी के खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर राजेश पायलट महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में कुछ लोगों ने एसडीओ चिम्मनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर साईं मंदिर के समीप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुटी के लिए खेल मैदान भूमि का आवंटन किया गया था।
इस भूमि का समतलीकरण कर लोग खेलने के उपयोग लेते थे, लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे खेलने के लिए खासी परेशानी होती है। इस पर एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद होशियारसिंह कर्दम, मोनू कर्दम, फौजीराम गुर्जर, भूपेन्द्र भाण्डेड़ा, सुरेश गुर्जर, देवराज गुर्जर, सुचिता बैरवा, अनिल नागर, खुशीराम, सोनू सैनी, वैभव शर्मा, महेश चेची एवं प्रकाश प्रजापत ने भी अतिक्रमण हटाने की मांग की।
डॉ. मीणा का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
महुवा. अलवर से करौली के कटरा गांव जाते समय भाजपा कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मिले। डॉ. मीणा गुरुवार को खटकड़ गांव में आयोजित कार्यक्रम में जाते समय कार्यकर्ता एवं मीणा समाज के लोगों ने डॉ. का माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर छोटेलाल मीणा, लल्लू राम, भरतलाल, मनोहर व हरिमोहन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Hindi News / Dausa / धार्मिक आयोजनों से भाईचारे को बढ़ावा-शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो