scriptउपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन | Protest outside subdivision office | Patrika News

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन

locationदौसाPublished: Aug 03, 2019 08:14:59 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Protest outside subdivision office: आपित्तयां दर्ज कराकर कार्रवाई नहीं होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी

bandikui news

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन

बांदीकुई. पंचायत परिसीमन के तहत नवसृजित ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति गठित किए जाने को लेकर लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप पुनर्गठन पर आपत्तियां दर्ज कराई। ग्राम पंचायत बडियाल कलां के ग्रामीणों ने सरपंच बीला देवी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बांदीकुई पंचायत समिति के अधीन यथावत रखने की मांग की।
protest outside subdivision office

उन्होंने बताया कि बडियाल कलां को विधानसभा क्षेत्र महुवा की नव प्रस्तावित पंचायत समिति बैजूपाड़ा में जोड़ रहे हैं। जबकि बडियाल कलां के बांदीकुई पंचायत समिति नजदीक है। बैजुपाड़ा की दूरी 21 किलोमीटर है। बांदीकुई कृषि उपज मण्डी एवं खरीददारी करने से लोगों का जुड़ाव है। बडियाल कलां से बसवा की दूरी 30 किलोमीटर है। ऐसे में यदि यथावत नहीं रखा गया तो आमजन एकजुट होकर आन्दोलन पर उतारू होगा।
ग्राम पंचायत पंडितपुरा के ग्रामीणों ने पंडितपुरा को बांदीकुई पंचायत समिति में यथावत रखे जाने की मांग की। उन्होंने बताय कि पंडितपुरा ग्राम पंचायत नगरपालिका फेरा-फेरी क्षेत्र के सटी हुई है। पंडितपुरा से बांदीकुई की दूरी महज ढाई किलोमीटर है। जबकि बसवा की दूरी 15 किलोमीटर है। पंचायत क्षेत्र के लोगों की दिनभर बांदीकुई आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में यदि बांदीकुई से हटाकर बसवा जोड़ा गया तो धरना-प्रदर्शन पर उतारू होना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच बिहारीलाल बैरवा, उपसरपंच रामबाई, कांग्रेस युवा नेता प्रकाश शर्मा, वार्ड पंच अंगुरी देवी, सोमोती देवी, गुलाब, अुकमचंद सैनी, राधेश्याम, हरीश, हरफूल व रामसहाय सहित काफीसंख्या में लोग मौजूद थे।

इसी प्रकार रायपुरा का बास व अगावली के लोगों ने भी उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापनसौंप रायपुरा को गुल्लाना में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई है। अगावली व रायपुरा का बास एक ही गांव है। इनके नजदीक फूलेला व झरवालों की ढाणी पड़ती है, लेकिन नियम विरुद्ध गुल्लाना में जोडऩे से लोगों को सुविधा की जगह असुविधा बढ़ेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भवानीशंकर भारद्वाज, विजेन्द्र कुमार शर्मा, दिनेश जोशी, अभिषेक जैमन, लोकेश शर्मा, राहुल शर्मा व राकेश कुमार ने भी आपत्ति जताई।

ग्राम पंचायत मूण्डघिस्या के लोगों ने भी इस पंचायत को बांदीकुई पंचायत समिति के अधीन यथावत रखे जाने की मांग की। सरपंच गुडडी देवी, धर्मसिंह गुर्जर, हजारीलाल सैनी, लल्लूराम सैनी एवं रामफूल ने भी बांदीकुई में ही मूण्डघिस्या को रख जाने की मांग की। महताणी के लोगों ने ग्राम पंचायत झरवाल की ढाणी में नहीं जोड़कर जावली का बाढ़ में शामिल किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में घनश्याम पोषवाल, धर्मसिंह, रामसिंह गुर्जर, उम्मेदसिंह, सियाराम खटाना शामिल थे। (नि.सं.)
Protest outside subdivision office

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो