script

जनअनुशासन कर्फ्यू: बंद रहेंगे बाजार, आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी

locationदौसाPublished: Jan 15, 2022 07:38:14 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Public discipline curfew in rajasthan, Markets will remain closed: शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जनअनुशासन कर्फ्यू

जनअनुशासन कर्फ्यू: बंद रहेंगे बाजार, आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी

जनअनुशासन कर्फ्यू: बंद रहेंगे बाजार, आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी

दौसा. कोरोना की तीसरी लहर के असर पर लगाम लगाने के लिए शनिवार रात 11 बजे से जनअनुशासन कफ्र्यू शुरू हो रहा है। अब सोमवार सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, कार्यस्थल व व्यावसायिक कॉम्लेक्स बंद रहेंगे।
Public discipline curfew in rajasthan, Markets will remain closed


कफ्र्यू के दौरान राज्य सरकार ने दूध, फल-सब्जी, मेडिकल स्टोर्स, निरंतर चलने वाली फैक्ट्रियां, विवाह समारोह, आपातकालीन सेवाओं के कार्यालय, चिकित्सा संस्थान, बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन से आने वाले यात्री, माल परिवहन के वाहन के अलावा ऐसे खाद्य पदार्थों की दुकान जिनका माल खराब होने की संभावना रहती है उनको खोलने की स्वीकृति दी है।
Public discipline curfew in rajasthan, Markets will remain closed


इधर, पुलिस प्रशासन ने भी जनअनुशासन कफ्र्यू को लेकर तैयारियां की है। जगह-जगह टीमों की नियुक्ति की है। अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
Public discipline curfew in rajasthan, Markets will remain closed


ऑटो से मुनादी शुरू
आमजन से कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए नगर परिषद की ओर से शहर में ऑटो से मुनानी शुरू कर दी गई है। इसमें लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने व हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने की अपील की जा रही है।
Public discipline curfew in rajasthan, Markets will remain closed


मास्क नहीं लगाने पर चालान
शहर में शनिवार को पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को पकड़कर उनका चालान किया। साथ ही मास्क लगाने की हिदायत दी गई। शहर के गांधी तिराहा, कोतवाली पुलिस थाने के सामने, रेलवे स्टेशन, सोमनाथ सर्किल, गुप्तेश्वर गेट आदि जगह पुलिस की जांच रहती है।

प्रिकॉशन डोज के लिए चलाया अभियान
जिले में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोमॉर्बिडिटी (कई बीमारियों से ग्रसित) 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के प्रिकॉशन डोज अभियान में पिछडऩे के बाद शनिवार से जिले में महाभियान शुरू किया गया। शाम तक करीब १३०० लोगों के प्रिकॉशन डॉज लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि सभी हेल्थ वर्कर्स के तीन दिन में प्रिकॉशन डोज लगा दी जाएगी। पुलिस, शिक्षा, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी भी डोज लगवा रहे हैं। सीएमएचओ ने नांगल बैरसी, व सोमनाथ यूपीएचसी में वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा भी लिया।
Public discipline curfew in rajasthan, Markets will remain closed

ट्रेंडिंग वीडियो