scriptरातभर भजनों पर भाव-विभोर होकर नाचे श्रोता | raatabhar bhajanon par bhaav vibhor hokar naache shrota | Patrika News

रातभर भजनों पर भाव-विभोर होकर नाचे श्रोता

locationदौसाPublished: Apr 02, 2018 07:49:32 pm

Submitted by:

pramod awasthi

श्रीश्याम वार्षिकोत्सव का भण्डारे के साथ समापन

खाटू श्याम की फूल बंगला झांकी
बांदीकुई. श्री खाटू नरेश जन सेवा समिति की ओर से श्री श्याम मंदिर का पांच दिवसीय श्याम वार्षिकोत्सव में रविवार शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें दूर दराज के कलाकारों ने रचनाएं प्रस्तुत करके श्रोताओं को रातभर डाटे रखा। कार्यक्रम में खाटू श्याम की फूल बंगला झांकी सजाई । कार्यकम की शुरुआत पंडित सत्यनारायण शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराकर की। सर्व प्रथम स्थानीय कलाकार बाबूलाल द्वारापुरा ने गणेश वंदना थाने प्रथम मनाऊ गणराज पधारों मारे आंगणिया की प्रस्तुति दी।
वहीं माता जिनको याद करें वो किस्मत वाले होते हैं एवं किसने सजाया दरबार श्याम बडा प्यारा लागे, कितना प्यारा है श्रृंगार तेरी लेऊ नजर उतार खाटू नरेश की प्रस्तुति दी। वहीं रमेश चौधरी ने मोर झंडी की प्रस्तुति दी। उसके बाद गुलाब गजरो सोना को गजरो,कभी रूठ ना जाना मेरे श्याम,सहित कई प्रस्तुति दी। जिसमें श्रोता नाच उठे। कुमार गिर्राज जयपुर ने लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा एवं मेंरो बाबो बैठ्यो है जो कुछ मांग सके तो मांगल्यो की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। रोशनी शर्मा ने हारे के सहारे आजा, श्याम को साथी बनाकर देख एवं इससे सच्चा यार नहीं की प्रस्तुति दी। वहीं धमाल सुनाया गरजोर मेरों चाले हीरा मोती से नजर उतार दूं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

संस्था ने सम्मानित किया
श्री खाटू नरेश जन सेवा समिति की ओर से श्री श्याम मंदिर का पंच दिवसीय श्री श्याम वार्षिकोत्सव के दौरान श्याम जनोपयोगी संस्थान, गोविन्द मित्र मडल, श्याम अर्चना परिवार, कुण्डल-भेड़ोली श्याम परिवार एवं श्याम सेवा संघ के पदाधिकारियों को स्थानीय संघ द्वारा सम्मानित किया। प्रभात वेला में आरती के बाद भजन कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रभूदयाल, राजेन्द्र प्रसाद डोलिका,सुरेशचंद ठाकुरिया प्रतापपुरा, दिनेश गुरूजी, शशीकान्त शास्त्री, उदयभान, योगेश, पंकज झालानी, प्रेम रावत, सत्यनारायण बड़ागांव एवं भागचंद गुप्ता उपस्थित थे।
भंडारा में पाई प्रसादी
श्री खाटू नरेश जन सेवा समिति की ओर से श्री श्याम मंदिर का पंच दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पंगत में बैठकर कार्यकर्ताओं ने प्रसादी ग्रहण की। दोपहर को खाटू नरेश को प्रसादी का भोग लगाकर साधु-संत कन्या एवं ब्राह्मणों को भोजन कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो