scriptलॉकडाउन से थमा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य | Railway overbridge construction stopped due to lockdown | Patrika News

लॉकडाउन से थमा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य

locationदौसाPublished: Apr 05, 2020 08:48:35 am

Submitted by:

Rajendra Jain

-अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग स्थित धौलीगुमटी का मामला

लॉकडाउन से थमा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य

बांदीकुई. धौलीगुमटी पर लॉकडाउन के चलते थमा ओवरब्रिज निर्माण कार्य।

बांदीकुई. अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग पर स्थित धौली गुमटी फाटक पर बनाया जा रहा ओवरब्रिज निर्माण कार्य भी लॉकडाउन के चलते थम गया है। ऐसे में अब फाटक से आवागमन बंद होने से राशन व सब्जी सहित जरुरत का सामान बाजार लेने आने वाले लोगों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि ओवरब्रिज के पिलरों के समीप थोड़ी जगह छूटी हुई है। इसमें होकर लोग आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन यह ऊबड़-खाबड़ है।
पीडब्ल्यूडी सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2017 में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से ओवरब्रिज निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। इसके लिए करीब 16 करोड़ 28 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। ओवर ब्रिज का 11 नवम्बर 2017 को शिलान्यास किया गया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ दिन बाद ही बंद हो गया और 6 माह तक कार्य बंद रहा। इसके बाद ओवरब्रिज निर्माण कार्य ने कुछ गति पकड़ी कि अब लॉक डाउन के चलते कार्य बंद कर दिया गया। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य दिसम्बर 2018 में पूरा होना था, लेकिन देरी होने पर निर्माण कार्य को पूरा करने की समयावधि बढ़ानी पड़ी। कार्य फरवरी 2019 तक पूरा किया जाना तय था, लेकिन इसके बाद भी कई बार समयावधि बढ़ा दी गई। अब फाटक के बीच में ही पिलर बना दिए गए। पिलरों के समीप स्थित ऊबड़-खाबड़ जगह में होकर या फिर दुपहिया व पैदल गुजरने वाले राहगीरों को अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रेक पार करके आवाजाही करनी पड़ रही है। जबकि इस फाटक से पंडितपुरा, गुल्लाना, कौलाना, करनावर, बसवा, सबड़ावली, उपरेड़ा, अगावली, धपावन, पंचमुखी, केेशोपुरा, हरनाथपुरा, बासड़ा, बडियाल खुर्द, बाग की ढाणी एवं बांदीकुई शहर सहित विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन निर्माण कार्य बंद होनेे से परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को राशन सामग्री व सब्जी खरीदने जाने के लिए फेरे लगाकर बाजार जाना पड़ रहा है।
जरुरतमंदों के लिए जुटाई राशि
गुढ़ाकटला.
लॉकडाउन के कारण कस्बे में रह रहे गरीब परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों के सामने आर्थिक तंगी खड़ी हो गई। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर हजारों रुपए की राशि एकत्र की तथा जरुरतमंदों के घर रसद सामग्री पहुंचाई। गुढाकटला परिवार के नाम से बने ग्रुप में मात्र तीन दिन में पचास हजार से अधिक राशि जमा कर आटा, दाल, तेल, मसाला, आलू, प्याज सहित अन्य रसद सामग्री करीब 120 परिवारों को भेजी जा चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो