scriptअब यहां हो सकता है वसुंधरा राजे का विरोध! बदला सीएम राजे का रुट चार्ट, भारी पुलिस बंदोबस्त की तैयारी | Rajasthan Election 2018: Vasundhara Raje Rajasthan Gaurav Yatra | Patrika News

अब यहां हो सकता है वसुंधरा राजे का विरोध! बदला सीएम राजे का रुट चार्ट, भारी पुलिस बंदोबस्त की तैयारी

locationदौसाPublished: Sep 19, 2018 11:14:11 am

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Rajasthan Gaurav Yatra
जयपुर/दौसा। जयपुर संभाग में कल से शुरू हो रही सरकार की गौरव यात्रा से पहले दौसा में सब कुछ सही नहीं लग रहा है। लोकल पुलिस और आईबी ने इसे लेकर कई दिन पहले से ही तैयारी शुरु कर दी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर आईबी की रिपोर्ट के बाद सीएम के रुट चार्ट में भी बदलावा किया गया है। पहले सीएम सडक़ मार्ग से होते हुए जाने वाली थी, इस बीच कई जगहों पर स्वागत का बड़ा कार्यक्रम भी तय था। लेकिन अब विरोध की आहट के चलते सीएम हैलीकॉप्टर से ही सभा स्थल पहुंचेगी। स्वागत कार्यक्रम को भी शॉर्ट कर दिया गया है।
सडक़ मार्ग से जाती तो पंद्रह जगह पर होता स्वागत
बताया जा रहा है कि सीएम सडक़ मार्ग से पपलाज माता के जाने वाली थी। वहीं पर बड़ी सभी का आयोजन होना है। दौसा जिले में ही अलग—अलग स्थानों पर पंद्रह जगहों पर सीएम का स्वागत होना था। टिकिट की चाह रखने वाले नेताओं ने हजारों लोगों की भीड़ भी जुटा ली, लेकिन एक दिन पहले कार्यक्रम बदले जाने से नेताओं के छक्के छूट गए। सीएम से मिलवाने के नाम पर नेताओं ने हजारों की संख्या में लोगों को जमा कर लिया था लेकिन अब कार्यक्रम बदलने जाने से नेताओं को जवाब तक देना नहीं सूझ रहा है।
काले झंडे, पुतला दहन और सिर मुडांकर विरोध की तैयारी
दरअसल तीन से चार दिन पहले पहुंची आईबी की टीम को यहां पहले ही विरोध की आहट सुनाई दे गई थी। बताया जा रहा है कि सडक़ मार्ग से अगर सीएम आती तो चार से पांच जगहों पर काले झंडे, पुतला दहन और सिर मुंडाकर प्रदर्शन करने की तैयारी थी। लेकिन अब पंद्रह जगहों की जगह तीन जगहों पर ही भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच स्वागत होगा। दो दिन पहले ही लगाए बैनर लेकिन वे भी फाड़ डाले विरोध को देखते हुए दो दिन पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल के आसपास झंडे और बैनर लगाए थे लेकिन उन्हें रातों रात ही फाड़ दिया गया। इस विरोध को देखते हुए अब आज से ही सभा स्थल के आसपास भारी पुलिस बंदोबस्त करने की तैयारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो