जयपुर के साथ पचवारा क्षेत्र मेें जारी जोरदार बारिश के कारण मोरेल व उसकी सहायक ढूंढ नदी में पानी की आवक और अधिक बढ गई, कोथून रोड पर मोरेल नदी का जलस्तर 3 फीट पर जा पहुंचा है। मोरेल नदी के आसपास गांवों तक दोबारा नदी का पानी जमा हो गया है। समेल गांव के आबादी क्षेत्र तक पानी जा पहुंचा है। यहां नदी पर बने एनिकट पर भी पिछले कई दिनों से चादर चल रही है। इसके अलावा पुराना श्रीमा गांव में भी मोरेल नदी का पानी भर चुका है।
आंतरी क्षेत्र के डिगो गांव के पास होकर बहने वाली धाकड़ी नदी भी पूरे उफान पर रही। यहां डिगो से ब्याई माता जाने वाले रोड पर बनी रपट पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी बहने से यातायात थम गया। स्कूल जाने वाले बालकों व शिक्षकों को पानी के बीच से ही गुजरना पड़ा। सोनड़ गांव से मोहम्मदपुरा होकर कल्लावास गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर मोरेल नदी की रपट पर भी करीब दो फीट तक पानी बहने से यहां भी छोटे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा।