scriptराजेश पायलट पुण्यतिथि: सचिन पायलट पहुंचे दौसा, पिता को नमन कर लौटे | Rajesh Pilot death anniversary: Sachin Pilot reached Dausa, returned a | Patrika News

राजेश पायलट पुण्यतिथि: सचिन पायलट पहुंचे दौसा, पिता को नमन कर लौटे

locationदौसाPublished: Jun 11, 2021 07:31:47 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

नहीं दिया किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब, दस मिनट ठहरे, भंडाना में पायलट के साथ मौजूद रहे स्थानीय विधायक मुरारीलाल व जीआर खटाणा, बाद में पहुंची राज्यमंत्री ममता भूपेश, विधायक पीआर मीना व अमरसिंह जाटव

राजेश पायलट पुण्यतिथि: सचिन पायलट पहुंचे दौसा, पिता को नमन कर लौटे

राजेश पायलट पुण्यतिथि: सचिन पायलट पहुंचे दौसा, पिता को नमन कर लौटे


दौसा. भंडाना. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर भंडाना स्थित स्मृति स्थल पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के निर्धारित समय शुक्रवार सुबह दस बजे से करीब पौन घंटे पूर्व सचिन पायलट पहुंचे। पायलट यहां करीब दस मिनट ठहरे तथा पिता की प्रतिमा को नमन कर जयपुर लौट गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सिर्फ पिता का याद किया, लेकिन किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दिया। स्मृति स्थल पर पायलट के साथ दौसा विधायक मुरारीलाल मीना व बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा मौजूद रहे। सचिन के जाने के बाद बयाना विधायक अमरसिंह, टोडाभीम विधायक पीआर मीना व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर भंडाना स्मृति स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होती थी। इस बार कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए सभा की जगह सुबह 10 से 11 बजे तक पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया। इसमें सचिन पायलट के आने को लेकर असमंजस की स्थिति थी, क्योंकि पायलट के दौसा आने को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ था। अचानक सुबह सवा नौ बजे पायलट ने दौसा आकर जीरोता स्थित राजेश पायलट स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर पौधारोपण किया। वहां दौसा विधायक व बांदीकुई विधायक चुनिंदा नेताओं के साथ पहले से मौजूद थे। इसके बाद पायलट ने दोनों विधायकों के साथ भंडाना स्मृति स्थल आकर अपने पिता राजेश पायलट को पुष्पांजलि अर्पित की।

परिस्थितियां गंभीर, हर जगह संकट
पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने पिता राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि 21 साल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने युवाओं, किसानों, प्रदेश व देशवासियों को जो रास्ता दिखाया था उस पर हम सब चलने की कोशिश कर रहे हैं। आज बड़ी गंभीर परिस्थितियां देश की हो चुकी हैं। ऐसे में हर जगह संकट है, चाहे अर्थव्यवस्था हो या किसान वर्ग। ऐसे समय में राजेश पायलट ने जिस प्रकार की राजनीति का परिचय अपने कामों और व्यक्तित्व से दिया था, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
राजेश पायलट पुण्यतिथि: सचिन पायलट पहुंचे दौसा, पिता को नमन कर लौटे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो