scriptबालिका दिवस पर निकाली रैली | Rally organized on girl's day | Patrika News

बालिका दिवस पर निकाली रैली

locationदौसाPublished: Jan 25, 2020 12:40:42 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

जिले में कई आयोजन

बालिका दिवस पर निकाली रैली

बांदीकुई राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बालिका दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

दौसा. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयोग से आनन्द शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा से स्कूल विद्यार्थियों, लॉ कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र -छात्राओं, स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियों की विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गिरीश कुमार शर्मा व जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसी प्रकार रोटरी क्लब दौसा की ओर से राउमावि. बड़ागांव, राबासी सैकण्डरी स्कूल राहुवास, रासी सै स्कूल रामगढ़ पचवारा सहित अन्य विद्यालयों में कई आयोजन हुए।
सिकराय.मानपुर. तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सिकराय कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपेंद्र माथुर ने विधिक जानकारी दी। इस दौरान बालिकाओं ने रैली निकालकर लोगों को बालिका शिक्षा एवं कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जागरुक किया। प्रधानाध्यापक हनुमानसहाय शर्मा ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जानकारी दी।
बांदीकुई . राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्र्र्र्र्राधिकरण उच्च न्यायालय जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को बालिका दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई। रैली के माध्यम से अनिवार्य शिक्षा का अधिकार एवं बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए जागरूक किया गया। रैली को न्यायालय परिसर से अपर जिला एवं सैशन न्यायधीश द्वितीय शंकरलाल मारू ने रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त सिविल न्यायधीश अर्चना गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा जानवानी, छोटूमल मीना, कुलदीप शर्मा एवं नाथूराम मौजूद थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़बिशनपुरा के विद्याथियों ने रैली निकाली।
इसी प्रकार चिकित्सा विभाग की ओर से महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपखंड अधिकारी पिंकी मीना व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर पी मीना ने दीप जलाकर की। कार्यक्रम में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी व व्याख्यान प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम भानु शर्मा, द्वितीय धर्मिता शर्मा व तृतीय स्थान मीनाक्षी मेहरा ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल सेहरा, द्वितीय भानु शर्मा व तृतीय स्थान पर ललिता व स्वाति शर्मा रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ.. बीता शर्मा, पूर्णिमा भागर्व व सरोज गुप्ता ने निभाई। वहीं एक लघु नाटिका फिल्म भी दिखाई गई। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश खण्डेलवाल ने घटते हुए लिंगानुात को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए गमले वपौधे पुरस्कार स्वरूप दिए गए।

गढ़ोरा. कालाखो अम्बाडी सहित अन्य गांवों में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा में प्रधानाचार्य जौहरी लाल मीणा ने बालिकाओ की रैली को रवाना किया।
गीजगढ़ कस्बे सहित जयसिंहपुरा, बहरावण्डा व अन्य गांवों में रैली निकालकर ग्रामीणों को बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया। निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो