दौसा

खुशी से झूम उठे रामभक्त, मनी दिवाली

Ram Mandir Bhoomi Pujan, Bjp celebration with deepak- अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से छाया उल्लास

दौसाAug 05, 2020 / 07:56 pm

gaurav khandelwal

खुशी से झूम उठे रामभक्त, मनी दिवाली

दौसा. जन-जन की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन की खुशी से दौसा जिले में रामभक्त झूम उठे। घर-घर में लोगों ने रामधुनी, सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा आदि से सत्संग किया। टीवी पर शिलान्यास की अद्भुत घड़ी को देखकर हर किसी का मन प्रफुल्लित हो उठा। परिवार सहित लोगों ने जय सियाराम का घरों में ही जयघोष किया। शाम को लोगों ने दीपक जलाकर दिवाली जैसे वातावरण का निर्माण किया। गांधी तिराहे सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर भाजपा की ओर से दीपमाला का आयोजन किया गया।
Ram Mandir Bhoomi Pujan, Bjp celebration with deepak


बुधवार सुबह से ही लोगों में राम मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने को लेकर उल्लास का माहौल रहा। रेलवे स्टेशन के सामने लोगों ने राम दरबार सजाकर पूजन किया। कोतवाल थाना प्रभारी राजेश मीना, आशीष वैद्य, बबली महेश्वरा, आनंद तिवाड़ी सहित कई लोगों ने भगवान का पूजन किया। लड्डूओं का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित कर खुशी मनाई गई।

इसी तरह गांधी तिराहे पर युवाओं ने आतिशबाजी कर भगवान श्रीराम का जयघोष किया। भगवान की बड़ी तस्वीर लगाकर पूजन किया। इस दौरान रोहित डंगाचय, पिंटू जोशी, विक्की सब्बरवाल सहित कई युवा मौजूद रहे। श्याम मंदिर से सुबह प्रभातफेरी निकालकर रामधुनि की गई। राजेश ठाकुरिया ने बताया कि शाम को मंदिर परिसर में 1101 दीपमाला का आयोजन कर महाआरती की गई। इसके बाद हनुमान चालीसा का पठन किया।

वहीं कारसेवा में शामिल रहे परमानन्द शर्मा के घर पर श्रीराम संकीर्तन किया गया। इस अवसर पर सहविभााग प्रचारक संजीव, भरत, रौनक, राधा, अन्तु ने श्रीराम संकीर्तन किया। इसी प्रकार डॉ. शंकर लाल शर्मा के घर भी संकीर्तन हुआ। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार, प्राचार्य शंकर शर्मा, श्रवण मीणा, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे। डॉ. शंकरलाल शर्मा, परमानंद शर्मा आदि ने बताया कि करीब 500 वर्ष तक लड़ाई, संघर्ष व बलिदान के बाद जन-जन का सपना अब पूरा होने जा रहा है। इस खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो रहा है।

दीप जलाकर की आरती
जिला पतंजलि समिति एवं जिला स्वाभिमान ट्रस्ट दौसा के तत्वावधान में बजरंग मैदान में 151 दीपोत्सव व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। इस अवसर पर शिवरतन नायला, घनश्याम रावत, अरुण महेश्वरा, अधिवक्ता विनोद विजय, रमेश विजय, कैलाश गोठड़ा, सत्यनारायण शाहरा, शम्भू धोंकारिया, दिलीप गुप्ता, बाबूलाल महेश्वरा, रामबाबू झालानी, बाबूलाल बनावड़ी, मुरली नाटाणी, भगवान टोरडा, मदन लाल, विकास, रमेश चांदराना, गिरिराज रावत, नवीन बजाज, गोविन्द अग्रवाल, राकेश बड़ाया, कैलाश मेठी आदि थे।
Ram Mandir Bhoomi Pujan, Bjp celebration with deepak

Home / Dausa / खुशी से झूम उठे रामभक्त, मनी दिवाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.