scriptलूट का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार | Robbery accused arrested from Jaipur | Patrika News

लूट का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

locationदौसाPublished: Aug 12, 2019 09:29:27 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

पीडि़त को ई- रिक्शा दिलाने के बहाने ले गया आरोपी : Robbery

Robbery accused arrested from Jaipur

लूट का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

दौसा. सदर थाना पुलिस ने पन्द्रह दिन पहले हुई लूट के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। robbery
थाना प्रभारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि 3 अगस्त को जयपुर के जलमहल इन्द्रा कॉलोनी निवासी अविनाश सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि आरोपी बहरावण्डा बाढ की ढाणी थाना सिकंदरा निवासी भजनलाल ऊर्फ कैलाश ऊर्फ भज्या उसको 29 जुलाई 2019 को जयपुर से दौसा में ई – रिक्शा दिलाने के बहाने जयपुर से लेकर आ गया। Robbery
रात करीब 12 बजे वह उसको सूरजपुरा तालाब के पास ले गया जहां पर उसने उससे 29 हजार 500 रुपए छीन लिए। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। साइबर सैल प्रभारी गिर्राज प्रसाद एवं दिनेश कुमार ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन ली। arrest
इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन एवं एएसपी अनिलसिंह चौहान व सीओ अकलेश शर्मा के सुपरविजन में थाना प्रभारी रविन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी के नेतृत्व वाली टीम में हैडकांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल ओम प्रकाश व विजय कुमार को शामिल किया गया। टीम ने आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जपयुर से गिरफ्तार कर लिया है। arrest
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी बांदीकुई, कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज है। आरोपी 4 वर्ष से स्थाई वारंटी भी है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। arrest

जुआ खेलते चार पकड़े arrest
दौसा. सदर थाना इलाके के चावण्डेड़ा गांव में सोमवार को दो अलग- अगल स्थानों पर जुआ खेलते चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।
सदर थाने के कैलाश मीना ने बताया कि चावण्डेड़ा के मीणा मोहल्ला से धर्मसिंह मीना एवं रामलाल को 5 हजार 110 रुपए व आईटी केन्द्र के सपीप से रामकरण एवं रामस्वरूप को 5 हजार 400 रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
खाद्य विभाग की टीम ने लिए नमूने
महुवा.कस्बे में सोमवार को मिठाइयों की दुकानों से खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए हैं। खाद्य निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि कस्बे में काफी दिनों से मिलावटी मावे से मिठाइयां बनाने की शिकायतें मिल रही थी।
इस पर कस्बे में संचालित तीन दुकानों से मावे व एक दुकान से कलाकंद के नमूने लिए गए । उन्होंने बताया कि त्योहारों के चलते दुकानदारों द्वारा घटिया मावे का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण कस्बे में संचालित मिठाइयों की दुकानों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो