scriptगरीबों के निवाले में भी चोरी | Robbery in poor morsel | Patrika News

गरीबों के निवाले में भी चोरी

locationदौसाPublished: Apr 02, 2020 08:31:54 am

Submitted by:

Rajendra Jain

– राशन डीलर द्वारा गेहंू कम तोलने का मामला

गरीबों के निवाले में भी चोरी

भाण्डारेज. गोठड़ा गांव में डीलर द्वारा गेहूं तोलने की शिकायत अधिकारियों को करते ग्रामीण।

भाण्डारेज. सरकार जहां जरूरतमंदों की मदद कर नि:शुल्क गेहंू देने के लिए राशन डीलरों को पाबन्द कर गेहूं वितरण करा रही है, वहीं समीपवर्ती ग्राम गोठड़ा में एक डीलर द्वारा रसद सामग्री कम तोलने का मामला सामने आया हैं। ग्रामीणों को नि:शुल्क गेहंू को कम तोलने की शिकायत पर भाण्डारेज नायब तहसीलदार भानुप्रतान सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुुंचे और ग्रामीणों से बात की। इस दौरान ग्रामीणो को दिए गए गेहंू को तोला गया तो दस किलो दिए गए गेहूं की जगह 8 से 9 किलो निकले, वहीं 25 किलो दिए गए गेहंू की तुलाई की गई तो वे 22 से 23 किलो ही निकले। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा किया तो अधिकारियों ने भी डीलर के खिलाफ मौका रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई करने की बात कही नायब तहसीलदार ने बताया कि डीलर द्वारा तोल में गेहूं कम देना पाया गया है। पूरे मामले की रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी व जिला रसद अधिकारी को सौंप दी हैं राशन सामग्री बन्द कर अन्य डीलरों के द्वारा गेहूं वितरण कराए जाने की व्यवस्था की जा रही हैं।
खाद्य सामग्री, भोजन के पैकेट व मास्क वितरित
सिकंदरा.
बजरंग मंडल सेवा समिति सिकंदरा की ओर से ग्रामीणों को 6 क्विंटल आटा, 3 हजार मास्क वितरित किए गए। समिति की ओर से प्रतिदिन एक क्विंटल आटा, 600 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे। थाना प्रभारी राजपाल यादव, नायब तहसीलदार जयसिंह, मंडल सेवा समिति के रामदयाल सैनी महात्मा ज्योतिबा फुले के पूर्व अध्यक्ष घासीलाल सैनी, विश्राम सैनी, एडवोकेट जल सिंह कसाना आदि मौजूद थे। कैलाई गांव में निर्मल कसाना, मोहर सिंह, कमल कैलाई, हरिओम शर्मा आदि ने ट्रैक्टर मशीन से घर घर सैनेटाइज कराया। उच्च माध्यमिक सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर पालावास में निदेशक बलवीर राजावत ने जरूरतमंद लोगों को गेहूं वितरित किए। फर्राशपुरा गांव में महेश गुर्जर ग्रामीणों को मास्क वितरित किए तथा मशीन से घर-घर सोडियम हाइपोक्लोराइड का सैनेटाइज करवाया। पंचायत समिति सदस्य सुल्तान बैरवा ने भी हाईवे से गुजर रहे राहगीरों को भोजन के पैकेट के साथ मास्क भी वितरित किए। निहालपुरा पंचायत में अमृत कंवर गुर्जर द्वारा 500 मास्क वितरित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो