पायलट ने कहा कि अब आप झोला टांगे इसलिए घूम रहे हो क्योंकि 10 महीने में कोई काम नहीं हुआ। उन्हें कौन रोक रहा था विकास के लिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब को टिकट दिया है। वे पैसे के दम पर जीतना चाहते हैं। पायलट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का एक रुपया, उनके 1000 खर्च होंगे।
ERCP पर सीएम भजनलाल शर्मा को घेरा
ईआरसीपी के मुद्दे पर सीएम भजनलाल शर्मा पर पलटवार किया। पायलट ने कहा कि 11 महीने हो गए और वे एमओयू नहीं दिखा रहे हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिखाएं कि कौन सा एमओयू साइन हुआ है। उल्लेखनीय है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दौसा में रोड शो के दौरान कहा था कि अगले महीने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का शिलान्यास किया जाएगा। इसी के जवाब में पायलट ने यह बात कही है। पायलट ने कहा कि सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़ा मगरमच्छ पकड़ने की बात कर रही थी। सरकार ने 11 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है?
नरेश मीणा को लेकर ये कहा
सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने हमेशा से नौवजवानों को ताकत देने का काम किया। बिना नाम लिए नरेश मीणा को लेकर कहा है कि अनुशासन पार्टी की पहली प्राथमिकता है। इसके बाहर जाने वाले का आगे भी काम बनने वाला नहीं है।