इस मौके पर अध्यक्ष बनवारीलाल बड़ाया ने कहा कि कार्यकारिणी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रावत, मंत्री संतोष कुमार धौंकरिया, संयुक्त मंत्री अशोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद बड़ाया हैं। समारोह के बाद फूलों की होली का आयोजन तथा सुंदरदास जयन्ती के आयोजन पर विचार-विमर्श हुआ। सहभोज के बाद समारोह का समापन हुआ।
सैनी समाज छात्रावास की कार्यकारिणी गठित
दौसा. सैनी समाज छात्रावास की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व होली मिलन समारोह महात्मा Óयोतिबा फुले छात्रावास दौसा पर आयोजित हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी एवं सचिव रंगलाल सैनी को मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटूराम सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सैनी समाज गिर्राज प्रसाद, सचिन सैनी, कैलाश सैनी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला प्रमुख ने कहा कि सभी पदाधिकारी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें।
सवाईमाधोपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने छात्रावास में प्रस्तावित मां सावित्री बाई फुले पुस्तकालय में 65 कुर्सियां देने की घोषणा की। अन्य वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। लल्लूप्रसाद गुरुजी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एडवोकेट भावना सैनी, भागचन्द टांकडा, ओमप्रकाश सरपंच, गोविन्द नारायण सैनी, एडवोकेट अनिल सैनी, शिवचरण सैनी, शंकरलाल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, मिन्टूराम सैनी, रामजीलाल, जिला परिषद सदस्य ममता सैनी, चौथीलाल, भगवान सहाय आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन कवि कृष्णकुमार सैनी व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद सैनी ने किया।