दौसा

शहीद घनश्याम ने बढ़ाया खवारावजी का देश में मान: शर्मा

शहीद के चित्र व स्मरण पट्टिका का अनावरण

दौसाDec 16, 2018 / 01:32 pm

Rajendra Jain

शहीद घनश्याम ने बढ़ाया खवारावजी का देश में मान: शर्मा

नांगल राजावतान. उपखण्ड के ग्राम पंचायत खवारावजी के शहीद घनश्याम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शहीद के चित्र व स्मरण पट्टिका का अनावरण जिला कलक्टर सहित एसएसबी के एसपी कोजाराम ने किया।
जिला कलक्टर नरेशकुमार शर्मा ने कहा कि गांव खवारावजी के शहीद घनश्याम गुर्जर ने देश के लिए शहीद होकर खवारावजी का देश में मान बढ़ाया है। घनश्याम गुर्जर 14 अक्टूबर 2016 को जम्मू कश्मीर में भारत माता की रक्षा करते हुए उग्रवादियों से लोहा लेते समय शहीद हुए। इससे शहीद ने अपने मामा -पिता गांव खवारावजी सहित जिले का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बालकों को गुणवत्तापूण शिक्षा लेकर अपने माता पिता व गांव का नाम राशन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर अतिथियों ने शहीद को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद के पिता रामकिश गुर्जर व माता सुशीला देवी, नांगल राजावतान तहसीलदार राजेन्द्रप्रसाद रैगर, सरपंच शंकरलाल खटाना, थाने से एएसआई हुकमसिंह, प्रधानाचार्य रामप्रसाद बैरवा आदि मौजूद थे।
कॉलेज में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान
बांदीकुई. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई की ओर से शनिवार को तहत स्वच्छ भारत अभियान के तहत तीन दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुआ।इसमें छात्र-छात्रा स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में उगे जंगली पौधों की खरपतवार कर श्रमदान किया। शिविर प्रभारी डॉ.सुशीला बुंदेला ने बतया कि पौधों की कटाई कर पानी दिया गया। इस मौके पर डॉ.केडी मीणा, डॉ.मुन्नालाल गुर्जर, डॉ.अरविंद मीणा, डॉ.शीतल महेन्द्र, डॉ.विपुल परेवा, डॉ.आरपी मीणा, पुष्पा मीणा, छात्र नेता सोहनलाल, सुजीत बैरवा एवं नरेन्द्र गुर्जर ने भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार प्रथम व द्वितीय इकाई की ओर से भी एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जेआर वर्मा व डॉ.कमलेश कुमार सारसर के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। इस मौकेपर कौशल कुमार सैन, सीमा खड़कवाल, डॉ.विश्राम मीणा एवं विशाल अग्रवाल ने भी श्रमदान करने की बात कही।
अक्षित जिलाध्यक्ष मनोनीत
दौसा ग्रामीण. ब्रह्म, गौड़-सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के युवा पदाधिकारियों की बैठक प्रदेशाध्यक्ष गंगालहरी शर्मा की अध्यक्षता मेंं आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष राजेन्द्रकुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान मेला मैदान रोड निवासी अक्षित कुमार शर्मा को संगठन का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर रविकान्त शर्मा, जयहिन्द, सचिन, विष्णु, कृष्ण, मोहित शर्मा, आकाश तिवाड़ी, धीरज जोशी, रमेश डोलिका आदि मौजूद थे।

Home / Dausa / शहीद घनश्याम ने बढ़ाया खवारावजी का देश में मान: शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.