scriptकर्फ्यू के पहले दिन ही हो गई गफलत, दुकानदारों ने खोली दुकानें तो पुलिस ने चलाए डंडे | Shopkeepers opened shops in Curfew in dausa, Police run sticks | Patrika News
दौसा

कर्फ्यू के पहले दिन ही हो गई गफलत, दुकानदारों ने खोली दुकानें तो पुलिस ने चलाए डंडे

दौसा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब वहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी भी बढ गई है। प्रशसन ने दौसा के 22 वार्ड में कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन इस कर्फ्यू को लेकर अब गफलत होने लगी है…

दौसाApr 04, 2020 / 07:11 pm

dinesh

dausa.jpg
दौसा। दौसा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब वहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी भी बढ गई है। प्रशसन ने दौसा के 22 वार्ड में कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन इस कर्फ्यू को लेकर अब गफलत होने लगी है। दरअसल दौसा में पहले 40 वार्ड थे और बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी गई है। अब दौसा में चालीस की जगह 51 वार्ड बने हुए हैं, लेकिन उनके सीमांकन को लेकर लोगों के पास जानकारी नहीं है। ऐसे में आज सवेरे जब कर्फ्यू के बाद भी लोग बाहर निकले तो पुलिस ने उनको दौड़ाकर पीटा।
दौसा जिला प्रशासन का कहना है कि जिन 22 वार्ड में कर्फ्यू लगाया गया है वहां पर कोई भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं है फिर चाहे दूध, किराना या अन्य कोई दुकान हो। सभी तरह की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में आज सवेरे दौसा पुलिस ने दुकानों पर सामान लेने आने वाले लोगों को भी पीटा। यहां तक कि हॉकर्स जो आज सवेरे समाचार पत्र बांटने गए उनको भी बुरी तरह से पीटा गया।

Home / Dausa / कर्फ्यू के पहले दिन ही हो गई गफलत, दुकानदारों ने खोली दुकानें तो पुलिस ने चलाए डंडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो