श्याम निशान शोभायात्रा निकाली
श्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

दौसा. श्याम अर्चना परिवार की ओर से शनिवार को श्याम मंदिर में रंग-रंगीला फागोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कोलकाता के संजय मित्तल व अजय शर्मा सहित अन्य गायक कलाकारों ने एक से बढकऱ एक बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। पुष्पवर्षा कर रंगोली भी सजाई गई। कलाकारों ने होलिया में उड़े रे गुलाल, कीर्तन की है रात सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में राजेश ठाकुरिया, विजय मित्तल, निर्मल, जीतू मित्तल, मीष खण्डेलवाल, राकेश रावत सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। इससे पूर्व फाल्गुन एकादशी पर श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। निशान यात्रा सोमनाथ सर्किल से शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु सतरंगी निशान लेकर चल रहे थे। इनके साथ ही कोलकाता से रवाना हुई पदयात्रा भी शामिल थी। पदयात्रा-निशान यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्रीश्याम मंदिर चरणधाम पहुंची। इसमें कोलकाता से आया श्याम प्रभु का रथ, ऊंट-घोड़े बैंडबाजे के साथ आतिशबाजी की गई। जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर स्वागत किया गया। श्याम मंदिर पहुंचने पर फागोत्सव का आयोजन हुआ।
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों है...
कुण्डल. ग्राम पंचायत कालोता के भेड़ोली गांव में शनिवार रात्रि को श्री श्याम मित्र मण्डल भेड़ोली के तत्वाधान में एक शाम खाटू वाले के नाम भजन अमृतरस गंगा कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस दौरान बाबा श्याम की फूल बंगला झांकी सजाई गई। गुलाब के पुष्प और इत्र वर्षा से समूचा वातावरण महक गया। कार्यक्रम की शुरूआत वैष्णों धाम कालीपहाडी के संत देवदास ने श्याम बाबा की अखण्ड ज्योत जलाकर की। इस दौरान रोशनी शर्मा ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आंणो छै की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं संजय राजस्थानी, जमील चक्रधारी, बाबूलाल मिश्रा, जगमोहन अलवर, धमेन्द्र भारद्वाज, बालिका सलोनी, श्याम म्यूजिकल ग्रुप बांदीकुई की ओर से एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ। मंच संचालन राजेन्द्र सिण्ड़ोली ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज