scriptएक ही दिन में छह प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव | Six migrants turned out to be Corona positive in a single day | Patrika News

एक ही दिन में छह प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव

locationदौसाPublished: Jun 02, 2020 07:15:18 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

पांच दिल्ली- गुडग़ांव व एक मुम्बई से ले आया कोरोना, अब जिले में हो गए 57 जने कोरोना पॉजिटिव, प्रवासियों से का लगने लगा भय Corona positive

एक ही दिन में छह प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव

एक ही दिन में छह प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव


दौसा. जिले में आ रहे प्रवासियों ने अब लोगों को भय सताने लगा है। दौसा जिले में मंगलवार को एक ही दिन में छह जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। खास बात यह है कि इन छह जनों में से पांच जने तो दिल्ली व गुडगांव से आए हैं, जबकि एक बालक महुवा का मुम्बई से आया है। जिले में ये कोरोना पॉजिटिव जिस – जिस इलाके में निवास करते हैं वहां के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। सुबह उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही वहां के लोग भय के साए में आ गए । अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ 57 हो चुकी है। Corona positive

चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ एवं जिला स्तरीय आरआरटी टीम के मुखिया सुभाष बिलौनिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीमों ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर जा कर उनकी ट्रेवल हिस्ट्री तैयार उनके सम्पर्क में आए लोगों की सूची बना कर उनको क्वारंटीन कर लिया है। वहीं जो लोग कोरोना पॉजिटिव के घनिष्ट सम्पर्क में आए हैं उनको सैम्पल लेने के लिए चिह्नित कर लिया है। वहीं जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनमें पांच जनों को दौसा जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया है वहीं महुवा के एक बालक को स्वयं के मकान में ही होम आइसोलेशन किया है। Corona positive
यहां- यहां से आए ये कोरोना पॉजिटिव
दौसा के भांकरी रोड स्थित सिदार्थ नगर में 27 वर्षीय जो युवक कोरोना पॉजिटिव आया है वह गुडग़ांव से आया है। वह वहां मजदूरी करता है। नांगलराजावतान के कोरोना पॉजिटिव आया 49 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में ठेकेदारी का काम करता है। महुवा के समलेटी में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है वह गुडग़ांव में मजदूरी करता है। वह गुडग़ांव में कैटरिंग का काम करता है। महुवा के मण्डावर रोड निवासी जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है वह दिल्ली में कारीगर का काम करता है। महुवा में जो दस वर्षीय कोरोना पॉजिटिव आया है वह मुम्बई से कार से आया था। इसी प्रकार रामगढ़ पचवारा में आया कोरोना पॉजिटिव महाराष्ट्र के नागपुर में ठेला लगाता है। Corona positive
सुबह ही पहुंच गई चिकित्सा विभाग व पुलिस की टीम
जिले में जिन छह जनों को कोरोना पॉजिटिव आए हैं चिकित्सा विभाग एवं सम्बन्धि पुलिस थाने की टीम मंगलवार सुबह ही उनके घर पहुंच गई। वहां पर पुलिस दल ने गांवों को सील कर दिया गया। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक इन सभी स्थानों पर कफ्र्यू लगेगा। Corona positive
पहला पॉजिटिव महुवा में किया होम आइसोलेशन
जिले में अब 57 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से पहले तो मरीजों को जयपुर एसएमएस में भेजा गया था। इसके बाद में दौसा अस्पताल में कोविड वार्ड बना दिया गया। इसके बाद भारत सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी थी कि जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है, लेकिन यदि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आए तो उनको होम आइसोलेशन पर भी रखा जा सकता है। ऐसे में दौसा के महुवा में जिस दस वर्षीय बालक को होम आइसोलेशन किया है वह कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला है। Corona positive

जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में दो दिन में सात मरीज भर्ती
– तीन मरीजों को डिस्चार्ज भी किया
दौसा. जिला अस्पताल के कोविड में भर्ती मरीजों में से तीन जनों की निरंतर दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंगलवार को उनको डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि मंगलवार को ही पांच मरीज भर्ती कर दिए गए हैं। ऐसे में अब जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में 9 मरीज भर्ती है। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. आरडी मीना ने बताया कि महुवा के दस वर्षीय बालक को उसके घर में ही आइसोलेशन कर दिया गया है। उसके पिता के मोबाइल नम्बर ले लिए हैं। उसको फोन पर ही दवाइयां बतादी जाएगी। वहीं चिकित्सा विभाग की स्थानीय टीम उसको सम्भालती रहेगी। Corona positive

वार्ड प्रभारी डॉ.मीना ने बताया कि मंगलवार को जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया है उनमें एक मरीज दौसा के पुरोहिताकाबास निवासी है। दूसरा मरीज महुवा के गाजीपुर व तीसरा मरीज दौसा के ही आमटेड़ा निवासी है। Corona positive
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो