scriptहत्या के आरोप में छह जनों को आजीवान कारावास | Six people sentenced to life imprisonment for killing | Patrika News

हत्या के आरोप में छह जनों को आजीवान कारावास

locationदौसाPublished: Jun 15, 2019 08:15:11 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

वर्ष 2012 में पीलवा गांव में रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

court

हत्या के आरोप में छह जनों को आजीवान कारावास

बांदीकुई. न्यायालय ने करीब सात साल पुराने हत्या के मामले की सुनवाई करते हुुए शुक्रवार को छह जनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर लोक अभियोजक राजेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि गत 25 मार्च 2012 को मुरलीधर मीणा निवासी पीलवा ने सिकंदरा थाने में मामला दर्ज कराया था कि गांव के ही कुछ लोगों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।
इस मामले में निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश एवं दोनों पक्षों को न्यायालय की ओर से पाबंद किया हुआ था, लेकिन अपरान्ह 3 बजे वह, उसके पिता कजोड़मल, भाई हरकेश, कोनिका, भाभी लोहड़ी, मां लक्ष्मी देवी एवं पत्नी गुलाब खेत पर गेहूं के फसल के पूले एकत्र कर रहे थे कि पड़ौसी नानगराम, कैलाश, बाबूलाल, रामखिलाड़ी, शम्भूदयाल व उनका जंवाई रामफूल मीणा बसेड़ी व उनकी पत्नी ट्रैक्टर लेकर आए और निर्माण शुरू करते हुए पट्टियां रखना शुरू कर दिया।
इस पर उसके पिता कजोड़मल ने मना किया तो सभी ने एकराय होकर लाठी, डण्डे एवं कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने आए अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट कर दी। इस पर पिता कजोड़मल व कोनिका गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दौसा से कजोड़मल को जयपुर रैफर कर दिया, लेकिन उपचार के दौरान कजोड़मल की मृत्यु हो गई। इस पर पुलिस ने अनुसंधान कर 10 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र पेश किया।
पत्रावली सैशन कोर्ट द्वारा सुनवाई योग्य होने के कारण एडीजे कोर्ट को प्राप्त हुई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय शंकरलाल मारू ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी नानगराम, कैलाश, बाबूलाल, रामखिलाड़ी, शिम्भूदयाल व रामफूल को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 24 गवाह व 38 दस्तावेज पेश किए गए। जबकि भौंती देवी, मूली देवी, कमली, कैलाश, रामनरी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो