scriptपुलिस प्रशासन के दस्ते पर पथराव, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल | Stones on police administration squad, three policemen injured includi | Patrika News

पुलिस प्रशासन के दस्ते पर पथराव, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

locationदौसाPublished: Jan 21, 2021 07:57:11 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

चारागाह में हो रहे अतिक्रमण हटाने गया था पुलिस-प्रशासन का दल

पुलिस प्रशासन के दस्ते पर पथराव, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

पुलिस प्रशासन के दस्ते पर पथराव, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

गीजगढ़(दौसा). सिकन्दरा थानांतर्गत ग्राम पंचायत पाटन के चारागाह में हो रहे अतिक्रमण हटाने गए पुलिस-प्रशासन के दल पर ग्रामीणों ने पथराव व मारपीट कर दी। इसमें गीजगढ़ चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी सहित दो कांस्टेबल चोट लगने से घायल हो गए। जिनको शीघ्रता से सिकन्दरा अस्पताल में लेकर गए, वहीं जाप्ते के साथ पहुंचे प्रशानिक अधिकारियों ने पक्के निर्माण को तुड़वाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया।
जानकारी के अनुसार पाटन गांव के चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए थे। जिनको हटाने के स्थानीय प्रशासन व उपखंड प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर गुरुवार दोपहर करीब 4-5 पुलिस कर्मियों व प्रशासन का दस्ता मौके पर पहुंचा तो अतिक्रमियों व अन्य लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

इससे सिकन्दरा थाने के कांस्टेबल महेश व कल्पना घायल हो गए। जिन्हें शीघ्रता से सिकन्दरा अस्पताल भेजा। मौके पर गीजगढ़ चौकी प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश चौधरी को अकेला देख महिलाओं ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। घटना की सूचना पर मानपुर सीओ सन्तराम मीणा,सिकन्दरा थानाधिकारी राजपाल, एसडीएम रणजीत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुचे और चरागाह भूमि पर बन रहे पक्के मकानों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराया। इस मामले में पुलिस ने दो- तीन महिलाओं सहित सात-आठ जनों को हिरासत में लिया है।
आग में जलने का किया प्रयास- पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान मोके पर एक महिला ने आग लगा कर जलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसको बचा लिया।

पुलिस प्रशासन के दस्ते पर पथराव, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो