script

किसान संघ पदाधिकारियों का धरना जारी

locationदौसाPublished: Aug 10, 2020 10:29:00 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

धरना स्थल पर पहुंची सांसद

किसान संघ पदाधिकारियों का धरना जारी

लालसोट. रामगढ़ पचवारा एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान संघ पदाधिकारी से वार्ता करती सांसद जसकौर मीना।

दौसा. भारतीय किसान संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना सोमवार को भी कलक्ट्रेट के बाहर जारी रहा। धरने पर बैठे पदाधिकारियों ने बिजली बिल माफ करने, कृषि ऋण की रिकवरी रोकने, मनरेगा को कृषि से जोडऩे, कृषि कनेक्शन जारी करने, सिंचाई परियोजना पूरी करने सहित अन्य मांगें की।
बांदीकुई . भारतीय किसान संघ का उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने चल रहा सांकेतिक धरना छठे दिन भी जारी रहा। संघ के जिला प्रवक्ता राज किशोर ने बताया कि 5 अगस्त से तहसील अध्यक्ष भगवान सहाय यादव के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। सरकार से कृषि बिजली बिलों में दिए जाने वाला 833 रुपएका अनुदान प्रतिमाह देने, टिड्डी नियंत्रण के लिए केमिकल एवं डीजल उपलब्ध कराने, फसल बीमा में जोखिम राशि एवं गारंटी योजना में विसंगति को दूर करने, प्रधानमंत्री बीमा योजना 2018 एवं 2019 की राशि शीघ्र दिलाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस मौके पर नंदलाल गुर्जर, द्वारका प्रसाद, लक्ष्मण गुर्जर, लाखन सिंह, वीर सिंह, रामखिलाड़ी, राधेश्याम तिवाड़ी, शंकर गुर्जर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।(निसं)
लालसोट. भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को छठे दिन भी लालसोट व रामगढ़ पचवारा उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। रामगढ़ पचवारा धरना स्थल पर सोमवार को सांसद जसकौर मीना भी पहुंची। इस दौरान उन्हें धरना स्थल पर संघ पदाधिकारियों वह किसानों ने 21 सूत्री मांगों के बारे में जानकारी देकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान भाजपा नेता रामविलास मीना, भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री धर्मराज मीना, तहसील अध्यक्ष नमोनारायण, जिला कोषाध्यक्ष रामजीलाल, हजारीलाल आभानेरी, श्रीनारायण नयावास आदि मौजूद थे। (नि. प्र)
चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग
दौसा. सिकराय तहसील की ग्राम पंचायत डोलिका के पीलवा खुर्द गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमणकारी मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जबरन भूमि काश्त की जा रही है। अतिक्रमण हटवाने के लिए पूर्व में भी मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान मनोहरलाल सैनी, कन्हैयालाल मीना, हरसहाय मीना, सुआलाल सैनी, कजोड़, रामजीलाल, गोपाल सैनी आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो