script

विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

locationदौसाPublished: Feb 18, 2020 10:43:23 am

Submitted by:

Rajendra Jain

Students presented colorful cultural programs… पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

कुण्डल. विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती छात्राएं।

कुण्डल. ग्राम पंचायत भांवता-भांवती के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय भांवती में सोमवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। बांदीकुई सीबीईओ चौथमल मीना, एसीबीईओ प्रथम सम्पत राम मीना, एसीबीईओ द्वितीय महेश चन्द शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में पीईईओ बाबूलाल गुर्जर, प्रधानाध्यापक सरदार सिंह पूर्विया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रंगलाल मीना वाटर कूलर, समर्थ लाल मीना आरओ, बंशीधर मीना माइक मशीन, छत के पंखे, हजारीलाल मीना को विद्यालय गेट का बोर्ड लगाने, पूनीराम मीना को प्रिंटर उपलब्ध करवाने, लहरीराम मीना को दो गरीब छात्रा कक्षा-7 की प्रेमबाई मीना, कक्षा-8 की बसबाई योगी को गोद लेकर पढाई का सम्पूर्ण खर्चा उठाने व अनेक भामाशाहों को विद्यालय के लिए जमीन दान करने के लिए शिक्षा अधिकारीयों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यापक नवनीत शर्मा को उत्कृष्ट मंच संचालन करने व नवलकिशोर शर्मा को बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में 15 छात्रों को बेहतर परीक्षा परिणाम प्रदर्शन देने व दिलखुश योगी को तकनीकी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में राज्यस्तर पर सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार व अतिथियों द्वारा पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय चौबडीवाला के वार्षिकोत्सव में प्रधानाध्यापक सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि समारोह में सीबीईओं सहित अन्य अतिथियों न बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के भामाशाहों का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
देवनगरी में फाग महोत्सव 20 से
दौसा . जिला मुख्यालय स्थित श्रीश्याम मंदिर चरणधाम पर फाग महोत्सव की धूम रहेगी। जो कि होली तक चलेगी। संयोजक राजेश ठाकुरिया ने बताया कि 20 फरवरी को रात्रि सुभाष कॉलोनी में, 22 फरवरी को रात्रि राजा कॉलोनी में फाग उत्सव होगा। एक मार्च रविवार को श्याम मंदिर पर दोपहर12 से 4 बजे तक फागोत्सव होगा। जिसके संयोजक सुरेशचंद्र शर्मा जौंण वाले होंगे। तीन मार्च को दौसा से खाटूश्यामजी की बस द्वारा यात्रा रवाना होगी। जिसमें रींगस से खाटूश्यामजी तक निशान पदयात्रा निकाली जाएगी।
ठाकुरिया ने बताया कि 6 मार्च को श्याम मंदिर में रात्रि 8से 12 बजे तक एकादशी फागोत्सव होगा। सात मार्च को शाम 6 बजे सहजनाथ महादेव से शहर अनाज बाजार होते फलसा वाले बालाजी पिंकी होटल, गांधी सर्किल,नया कटला, मानगंज होते हुए श्याम मंदिर तक गाजे बाजे के साथ निशान पदयात्रा-शोभायात्रा निकाली जाकर श्याम प्रभु के निशान चढ़ाए जाएंगे। आठ मार्च को दोपहर 12 से 4 बजे तक महिला फागोत्सव तथा दस मार्च को सुबह 9 से 11 बजे तक श्याम मंदिर पर रंगीली होली के आयोजन में श्याम प्रभु से होली खेली जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो