दौसा

लिखित समझौते के बाद उपसभापति का अनशन समाप्त

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाSep 18, 2018 / 08:27 am

gaurav khandelwal

लिखित समझौते के बाद उपसभापति का अनशन समाप्त

दौसा. नगर परिषद के बाहर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 दिन से धरने व आठ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे उपसभापति का अनशन प्रशासन से लिखित समझौते के बाद समाप्त हो गया। एडीएम राजवीरसिंह व एसडीएम डॉ. जीएल शर्मा की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंऌ त्री कृतिका शर्मा ने ज्यूस पिलाकर उपसभापति का अनशन तुड़वाया। इसके बाद धरना भी समाप्त करने की घोषणा की गई।
 

 

 

 

गौरतलब है कि शौचालय निर्माण कराने वाले परिवारों को 10 दिन में भुगतान, पात्र परिवारों को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता, जिला मुख्यालय पर बाहर से नौकरी करने वाले वाले कर्मचारी व अधिकारियों को दौसा में ही रहने के लिए पाबंद करने, गलत तरीके से दिए गए सफाई ठेके की जांच कर तीसरे पक्ष से सफाई कराने, गाडिय़ा लुहार, बागरियाओं के परिवारों को सितम्बर महीने में ही नि:शुल्क भूमि पट्टे दिए जाने एवं गुप्तेश्वर रोड पर गौरव पथ निर्माण के लिए गलत तरीके से तोड़े गए मकानों के विषय में पूरी सड़क का तहसीलदार दौसा व टाउन प्लानर जयपुर के अधिकारियों को साथ लेकर पुन: सीमांकन कराने की मांग को लेकर उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने पांच दिन तक तो नगर परिषद के बाहर धरना दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर धरना जारी रखकर उपसभापति भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।
 

 

 

 

आठ दिन तक भूख हड़ताल व 13 दिन दिन तक धरना जारी रखने पर प्रशासन के अधिकारी एडीएम, एसडीएम सहित अन्य मौके पर पहुंचे। जहां लिखित में समझौता कर अनशन व धरना समाप्त कराया। उपसभापति ने बताया कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। इसके बाद समर्थकों ने उपसभापति का जुलूस भी निकाला।
 

कॉलेज में प्रदर्शन


बांदीकुई. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। छात्रसंघ महासचिव बलराम मीणा ने बताया कि गणित, रसायन शास्त्र एवं भूगोल विषय के व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं। छात्रों ने प्राचार्य को आयुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा। उपाध्यक्ष सुजीत बैरवा, संयुक्त सचिव सोहनलाल सैनी, वीरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र, राहुल कुमार, उम्मेदसिंह आदि थे। (ए.सं.)

Home / Dausa / लिखित समझौते के बाद उपसभापति का अनशन समाप्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.