scriptकिरोड़ी समर्थकों में गुस्सा, जेड प्लस सुरक्षा की उठी मांग | Supporters demand Z Plus security for Kirodilal meena | Patrika News

किरोड़ी समर्थकों में गुस्सा, जेड प्लस सुरक्षा की उठी मांग

locationदौसाPublished: Sep 20, 2018 08:50:58 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

kirodi supporters

किरोड़ी समर्थकों में गुस्सा, जेड प्लस सुरक्षा की उठी मांग

दौसा. राÓयसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना के काफिले पर गत दिवस करौली के गंगापुर-अडूदा मार्ग पर हुई फायरिंग को लेकर दौसा में उनके समर्थकों में आक्रोश है। कलक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में डॉ. किरोड़ी के समर्थक कलक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

समर्थकों ने बताया कि 22 सितम्बर को राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की महारैली को सफल बनाने के लिए सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना को कमान सौंपी थी। वे 18 सितम्बर 2018 को कुशलसिंह देवस्थान से अडूदा जा रहे थे। इस दौरान एक ढाबे के समीप उनके काफिले पर फायरिंग हो गई। इसमें सांसद बाल-बाल बचे। समर्थकों ने बताया कि यह घटना भारतीय लोकतंत्र के प्रहरियों पर सीधा प्रहार है। दौसा जिले में इसकी कड़ी निंदा की है। घटना में लिप्त आरोपी फरार हो गए।

जिनका नाम एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने पुलिस को बता भी दिया, लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। समर्थकों ने बताया कि राजस्थान में इस समय विधानसभा चुनावों की घोषणा भी नहीं हुई और ऐसी वारदातें होना शुरू हो गई है। डॉ. मीना को पूर्व में 2007 को जेड सुरक्षा मिली हुई थी, लेनिक राजनीतिक कारणों से उसको हटा दिया था।

इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश्वर बैरवा, कमलेश सिण्डोली, महेन्द्र पाल मीना, बनवारीलाल मीना, धनराज राजपुरा, विजेन्द्र, मोहित शर्मा, हीरालाल, सुनील सामरिया,ललित सामरिया, विशाल बैरवा, हनुमान मीना समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


इसी प्रकार राजस्थान बचाओ अभियान समिति के जिला संयोजक रूपनारायण मीना ने भी मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने एवं फायरिंग में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इसी प्रकार दिवाकर जांगिड़, सुरेश घोषी, भवानी शर्मा, सन्नीखान, अनिराज मीना, राजू बारवाल, लोकेश चांदा व सतीश राजपूत समेत कइयों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर जेड सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। मुकेश ठीकरिया, बनवारी बड़ागांव ने भी जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर सांसद को सुरक्षा मुहैया कराने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

बांदीकुई. क्षेत्र के लोगों ने राÓय सभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीना पर फायरिंग कर हमला करने वालों को गिरफ्तार किए जाने एवं सांसद को जैड सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को उपखण्ड अधिकारी चिम्मनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। केदारप्रसाद मीणा ने बताया कि सांसद जनता की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहे हैं।
गत 22 सितंबर को गंगापुर सीटी में होने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के लिए करौली जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में गांव-ढाणी घूम कर जनता को पीले चांवल बांटने के लिए जाते समय अज्ञात लोगों ने फायरिंग की।

हालांकि सांसद इस हमले में सुरक्षित बच गए। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनावों के मद्देनजर राÓय सभा सांसद को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।


ज्ञापन सौंपने वालों में सुरजन मीना, देशराज, ख्यालीराम मीना , बलराम मीना, लोकेश कुमार, प्रेम भेदाड़ी, ओम प्रकाश सैनी, कैलाशचंद, भगवान सहाय, खुशीराम मीना, सुजीत बैरवा, सोहन लाल सैनी, राहुल मीना व बाबूलाल मीना मौजूद थे। (निसं.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो