Swarnim bharat: सफाई के लिए वर्षभर में 70 घंटे समर्पित करने की ली शपथ
Swarnim bharat: Pledge to dedicate 70 hours a year for cleanliness: राजकीय बालिका उ. माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में स्टाफ व छात्राओं ने स्व‘छता की शपथ ली।

दौसा. स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शनिवार को राजकीय बालिका उ. माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में स्टाफ व छात्राओं ने स्व‘छता की शपथ ली। प्रतिदिन 11.5 मिनट अपने आसपास व शहर की सफाई के लिए देने का भी प्रण लिया।
Swarnim bharat: Pledge to dedicate 70 hours a year for cleanliness
प्रधानाचार्य सीमा मीना ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के महाअभियान के तहत गांव-शहर को स्व‘छ बनाने के लिए वर्षभर में 70 घंटे समर्पित करने की सभी ने शपथ ली। अपने आस-पास सफाई रखने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस दौरान सीमा, सुगना, छोटीलाल, अनिता शर्मा, कमलसिंह गुर्जर आदि थे।
Swarnim bharat: Pledge to dedicate 70 hours a year for cleanliness
विधायक ने की सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा
गुढ़ाकटला पत्रिका. कस्बे के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा,भामाशाह सम्मान समारोह सरपंच कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गजराज खटाना ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किऐ जा रहे नवाचार बालकों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। उन्होंने अपराध रोकथाम के लिए कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। सरपंच कैलाश चौधरी ने बालिका विद्यालय क्रमोन्नत कराने, विज्ञान संकाय खुलवाने, सीएचसी एवं कस्बे को तहसील का दर्जा दिलाने की पंाच सूत्रीय मांग दोहराई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौथमल मीना, एसीबीईओ महेश शर्मा, एसीबीईओ सम्पतराम मीना, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तेजङ्क्षसह सिहरा, उपसरपंच ओमप्रकाश बैरवा, पंचायत समिति सदस्य मिठ्ठन बडगूजर, प्रधानाचार्य ब्रजमोहन गुप्ता एवं मुही प्रधानाचार्य रूपनारायण शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्यालय विकास मे ंसहयोग करने वाले भामाशाह, रा’य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले बालकों एवं मेधावी बालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुंही के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में सरपंच पंकज शर्मा की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें बालकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। ऐचेड़ी के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मे ंप्रधानाचार्य रामभरोसी मीना ने विद्यालय प्रतिवेदन पेश किया। विधायक गजराज खटाना सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
Swarnim bharat: Pledge to dedicate 70 hours a year for cleanliness
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज