scriptप्रतिभावान व पूर्व छात्र-छात्राओं का किया सम्मान | Talented and alumni were honored | Patrika News

प्रतिभावान व पूर्व छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

locationदौसाPublished: Feb 23, 2020 08:55:52 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Talented and alumni were honored: राजनीतिक विज्ञान व गृह विज्ञान के संकाय खोलने का भरोसा दिलाया

प्रतिभावान व पूर्व छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

प्रतिभावान व पूर्व छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

लालसोट. शहर केअशोक शर्मा राउमावि में शनिवार को वार्षिकोत्सव व पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में अ’छी शिक्षा प्रदान करें, जिससे छात्र कोचिंग इत्यादि में अध्ययन को नहीं जाएं।उन्होने विद्यालय विकास के लिए इस सत्र में विधायक कोष से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। राजनीतिक विज्ञान व गृह विज्ञान के संकाय खोलने का भरोसा दिलाया।
Talented and alumni were honored

अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि पारिवारिक न्यायालय धौलपुर के जिलाध्यक्ष उमाशंकर जोशी ने कहा विद्यार्थी गुरुजनों का आदर सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि रामकरण जोशी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 12 वीं कक्षा के अन्तर्गत सभी संकायों में प्रथम आने वाले छात्रों को ग्यारह -ग्यारह हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि पालिकाउपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य देवेन्द्र मिश्रा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जल व्यवस्था के लिए एकल बिन्दु पाइन्ट लगाने की मांग की। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सहित पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। संचालन हनुमानप्रसाद शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेम चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष शम्भु पुरोहित, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र पांखला, रामबिलास शर्मा खेमावास, राजेन्द्र भिंवाल, हरिनारायण माठा एडवोकेट, पार्षद राकेशबिहारी शर्मा, सिराज मोहम्मद, एसीबीईओ नीरज शर्मा, विनोदकुमार, नन्दकुमार पांखला, प्रधानाचार्य अंजना त्यागी सहित विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे।(नि.सं.)

बिलौणा खुर्द गांव के राउमावि में वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रतिभा सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सियाराम शर्मा ने की।मुख्य अतिथि हंसराज मीना व छोटेलाल बैरवा रहे। प्रधानाचार्य नंदकिशोर बैरवा ने अतिथियोंं का स्वागत और पूर्व छात्रों व भामाशाहों को भी सम्मानित किया।मिर्जापुरा गांव के राउमावि में आयोजित वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह में विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने उत्साह के साथ शिरकत की। संस्था प्रधान रतीराम मीना ने विद्यालय का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया।छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। प्रतिभावान विद्यार्थियों, भामाशाहों व पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। सरपंच मुकेश मीना, रामकन्या मीना, हरिकेश मीना, बनवारी बैरवा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, संदीप महावर, लल्लू मीना, हुकमसिंह डोर्ड, गोपाल चौधरी, मोहन मीना समेत कई जने मौजूद थे।
भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए पचपन हजार पांच सौ रुपए की राशि भी दी। संचालन गोपाल बोहरा ने किया। इसी तरह पक्काधोरा गांव के राउप्रावि में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरज्ञान डोई रहे। विशिष्ट अतिथि रामजीलाल डोई रहे। अध्यक्षता पीईईओ बत्तीलाल मीना ने की। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ योग का प्रदर्शन भी किया गया। 22 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, भामाशाहों व पूर्व छात्रों का सम्मान भी किया गया। रामस्वरूप मीना, रामचंद्र साहू, हरकेश बैरवा, नीलम गुप्ता, अनुसुयिा गुप्ता, हरकेश बैरवा, जुमित शर्मा, सुलोचना मीना एवं विमलेश गुप्ता भी मौजूद रहे।(नि.प्र)
Talented and alumni were honored

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो